ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार से लेकर IPL तक.. कोरोनावायरस का कहर,अबतक की बड़ी बातें

शेयर मार्केट पर एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर टूटा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. साथ ही इसकी चपेट में अबतक 1,10,000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब कोरोना का असर बाजार, केवल और यात्रा पर जबरदस्त तरीके से पड़ रहा है.

भारत में 12 मार्च तक कोरोनावायरस के 73 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. WHO ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी तक सबसे ज्यादा इन्फेक्टेड केस केरल राज्य से आए हैं. केरल में कोरोनावायरस के17 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोग रिकवर कर गए हैं.
  1. केरल- 17 केस (3 रिकवर)
  2. हरियाणा- 14 केस
  3. महाराष्ट्र- 11 केस
  4. उत्तर प्रदेश- 11 केस
  5. दिल्ली - 6 केस
  6. कर्नाटक- 4 केस
  7. राजस्थान- 3 केस
  8. लद्दाख- 3 केस
  9. तेलंगाना- 1 केस
  10. तमिलनाडु- 1 केस
  11. पंजाब- 1 केस
  12. जम्मू- 1 केस
साथ ही सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर है- +91-11-23978046. इसके अलावा एक मेल आईडी भी जारी किया गया है. मेल आईडी है- ncov2019@gmail.com
शेयर मार्केट पर एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर टूटा.

कोरोनावायरस: सरकार ने सारे वीजा किए सस्पेंड

कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत ने पूरी दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने की कोशिश की है. इसी को भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से भारत आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, UN/इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, इंप्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं.

एडवाइजरी के मुताबिक, वीजा 13 मार्च से सस्पेंड कर दिया जाएगा और ये निलंबन 15 अप्रैल तक रहेगा. 15 फरवरी, 2020 के बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले या वहां ट्रैवल कर चुके यात्रियों (भारतीय समेत) को कम से कम 15 दिनों तक अलग रखा जाएगा. इसके अलावा, भारत आने वाले यात्री (भारतीय समेत) को भारत पहुंचने पर 14 दिनों तक अलग रखा जा सकता है.

शेयर बाजार पर असर

शेयर मार्केट पर गुरुवार को एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर टूटा. बाजार खुलते ही धराशायी हो गया है. शुरुआती कारोबार के चंद घंटों में ही सेंसेक्स 2600 प्वाइंट गिर गया.वैश्विक वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,864.02 प्वाइंट या 5.22 प्रतिशत टूट कर 33,833.38 के स्तर पर आ गया.

WHO की ओर से कोरोनावायरस को आधिकारिक तौर पर वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद बाजार को यह झटका लगा है. कई देशों की ओर से ट्रैवल पर बैन लगाने से एविएशन,टूरिज्म और हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री का बुरा हाल है. भारत के बाजार की बात करें तो बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को कारोबार खत्म होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे तक घटकर 128 लाख करोड़ रुपये रह गया. मतलब निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे.

IPL पर असर

IPL प्रेमियों को निराश करने वाली खबर आई है. PTI ने BCCI के सूत्रों के हवाले खबर दी है कि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने वीजा पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसके चलते कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में उपलब्ध नहीं रहेगा.

IPL की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अगर उपलब्ध नहीं रहे तो सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाएंगे. 15 अप्रैल के बाद क्या होगा इसके बारे में अभी से नहीं कहा जा सकता. अगर कोरोनावायरस के फैलने में तेजी आएगी तो प्रतिबंध बढ़ भी सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के कारण सभी पैरालम्पिक चैंपियनशिप रोकने का फैसला

भारत की पैरालम्पिक समिति ने कोरोनवायरस के कारण सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है.

कोर्ट को कोरोना का डर

कोरोना के असर को देखते हुए केरल हाई कोर्ट ने सभी जिला जजों को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने कहा है कि बहुत जरूरी केसों की ही सुनवाई की जाए. गैर जरूरी केसों को आगे की तारीख के लिए छोड़ दिया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×