ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका यात्रा पर 30 दिन की रोक लगाई

भारत सरकार ने भी कुछ को छोड़कर बाकी सारे वीजा किए सस्पेंड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरानावायरस के कहर को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन के लिए बैन लगा दिया है. हालंकि ब्रिटेन के लिए ये रोक नहीं है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से एक दिन पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया था. कोरोनावायरस से अबतक दुनियाभर में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने टीवी पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस वायरस से जुड़े नए मामलों को हमारे देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए हम अगले 30 दिनों के लिए यूरोप से अमेरिका की सभी यात्रा को निलंबित कर देंगे. नए नियम शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगे.

“मीडिया को चाहिए कि वह वर्तमान स्थिति को एकता और ताकत दिखाने के रूप में देखे. वास्तव में दुनिया सहित हमारा एक आम दुश्मन है, ‘कोरोनावायरस’. हमें यथासंभव जीतना जल्दी हो सके, इसे सुरक्षित रूप से हरा देना चाहिए.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिकी नागरिकों के जीवन और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए कुछ भी नहीं है!"

भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर बाकी सारे वीजा किए सस्पेंड

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ खास वीजा छोड़कर सभी वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, UN/इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, इंप्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं.

एडवाइजरी के मुताबिक, वीजा 13 मार्च से सस्पेंड कर दिया जाएगा और ये निलंबन 15 अप्रैल तक रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×