ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस FAQs: लॉकडाउन 2.0 के बारे में जानिए सबकुछ

पहले लॉकडाउन से कितना अलग है लॉकडाउन 2.0, जानिए

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान किया. तो इस लॉकडाउन में क्या अलग होगा? जानिए सबकुछ.

इस लॉकडाउन के बारे में क्या जानना चाहिए?

25 मार्च को लागू किया गया लॉकडाउन, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, उसे अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान भी चीजें लगभग वैसी ही रहेंगी, जैसे पहले लॉकडाउन में थीं. हालांकि, पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि “20 अप्रैल तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जाएगी देखने के लिए कि नियम का पालन हो रहा है या नहीं.” इसका यही मतलब है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और जरूरत के समय ही घरों से निकलने के लिए कहा गया है. स्थानीय प्रशान इस बात को सुनिश्चित करेगा कि जमीनी स्तर पर नियमों का पालन हो.

20 अप्रैल के बाद क्या बदलेगा?

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 20 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, जिसके बाद हालातों का जायजा लेकर लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है. ऐसा इलाके, खासकर से हॉटस्पॉट में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखने के बाद कि जाएगा.

“जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.” 
पीएम मोदी

किन चरणों में छूट दी जाएगी, इसपर जल्द जानकारी की उम्मीद की जा रही है. पीएम ने कहा है कि केंद्र की तरफ से 15 अप्रैल को गाइडलाइंस जारी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन और हवाई सफर की क्या है स्थिति?

ट्रेन और हवाई सफर 3 मई तक बंद हैं. पीएम के संबोधन के बाद, एविएशन मिनिस्ट्री ने घोषणा की कि 3 मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस बंद रहेंगी.

भारतीय रेलवे ने भी ऐलान किया है कि 3 मई तक ट्रेनें बंद रहेंगी.

पीएम ने किन 7 बातों पर मांगा जनता का सपोर्ट?

पीएम ने इन 7 चीजों के लिए मांगा लोगों का साथ:

  1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासकर जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनका खास ख्याल रखें.
  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें, घर में बने हुए मास्क या फेस कवर का उपयोग करें.
  3. अपनी इम्युनिटि बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें.
  4. संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें.
  5. जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की मदद करें, उनके भोजन की जरूरत पूरी करें
  6. अपने कारोबार, अपने उद्योग में काम कर रहे लोगों को नौकरी से न निकालें.
  7. देश के कोरोना योद्धाओं -डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी ऐसे सभी लोगों का सम्मान करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×