देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कंफर्म केस की संख्या के नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अगस्त सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 54,736 नए मामले सामने आए हैं. 2 अगस्त को ही गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर भी सामने आई है. वहीं 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है और वो अस्पताल से अपने घर पहुंच गए हैं.
ऐसे में जानते हैं कोरोना वायरस पर आज की 5 बड़ी खबरें
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और हॉस्पिटल में एडमिट होने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी है. अमित शाह ने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जांच कराने के लिए कहा है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है-
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
UP बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें डॉक्टरों ने होम क्वॉरंटीन होने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.
योगी कैबिनेट में मंत्री कमला वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण का कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के चलते निधन हो गया है. वे योगी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं. 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार के दूसरे लोगों के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर है. कमला वरुण कानपुर के घाटमपुर सीट से 2017 में चुनाव जीती थीं. इससे पहले 1996 में वे घाटमपुर (सुरक्षित) सीट से पहली बार सांसद बनी थीं, 1998 में वे इसी सीट पर दूसरी बार जीतीं. लेकिन 1999 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना से संक्रमित
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
अमिताभ बच्चन ‘कोरोना मुक्त’
अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर आराम कर रहे हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है-मेरा COVID टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं डिस्चार्ज हो गया हूँ. मैं घर वापस आ गया हूं और आइसोलेशन में हूं. भगवान की कृपा, मां-बाबूजी का आशीर्वाद और दोस्तों-फैंस की दुआओं के साथ-साथ नानावटी अस्पताल की अच्छी देखभाल और नर्सिंग ने मेरा ये दिन देखना मुमकिन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)