ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट अभिनंदन फाइटर जेट उड़ाएंगे या नहीं,रिव्यू बोर्ड लेगा फैसला

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन के फाइटर जेट उड़ाने पर होगा फैसला

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को खदेड़ने वाले और पाक एयरफोर्स के एक एफ-16 को मार गिराने वाले इंडियन पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से सभी तरह की बातचीत पूरी हो चुकी है. भारतीय एजेंसियों और एयरफोर्स अधिकारियों ने उनसे हर जरूरी पूछताछ पूरी कर ली है. जिसके बाद अब अभिनंदन को छुट्टी पर भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वो कुछ हफ्तों की छुट्टी लेकर वापस ड्यूटी जॉइन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों ने दी छुट्टी लेने की सलाह

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान को डॉक्टरों ने छुट्टी पर जाने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि वो अगले कुछ हफ्ते छु्ट्टी पर रहेंगे और एयरफोर्स की तरफ से उन्हें सिक लीव दी गई है. अभिनंदन पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद दिल्ली में आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी कमर पर चोट लगी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से फिट हैं. इसीलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से आए एफ-16 फाइटर विमानों को खदेड़ने का काम किया था. उन्होंने पाक विमानों का लगातार पीछा करके अपने मिग-21 फाइटर जेट से पाकिस्तान के एक एफ-16 को मार गिराया था
0

मेडिकल रिव्यू बोर्ड लेगा अभिनंदन पर फैसला

अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 फाइटर जेट तब क्रैश हो गया था जब वो पाकिस्तानी विमानों के पीछे जाकर उन्हें खदेड़ रहे थे. इसी दौरान उन्हें इजेक्ट होकर पैराशूट से नीचे उतरना पड़ा था. जिसके बाद उनके कमर में चोट आई थी. अभिनंदन के छुट्टी से वापस लौटने के बाद मेडिकल रिव्यू बोर्ड तय करेगा कि वो फाइटर जेट पायलट के तौर पर फिट हैं या नहीं. अगर अभिनंदन फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं तो एक बार फिर उन्हें इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट उड़ाने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में उतरे थे. जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. लेकिन जेनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान को उन्हें जल्द छोड़ना पड़ा. जिसके बाद 1 मार्च को अभिनंदन वर्तमान वापस भारत लौटे. अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×