ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली पर दिक्कत से बचना है? दिल्ली मेट्रो का नया शेड्यूल जान लीजिए

21 मार्च को मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर 2 बजे के बाद शुरू ही शुरू की जाएंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होली के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने नया शेड्यूल जारी किया है. 21 मार्च गुरुवार को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है कि 21 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से पहले दिल्ली के किसी भी रूट पर कोई मेट्रो नहीं चलाई जाएगी. साथ ही 21 मार्च को मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर 2 बजे के बाद शुरू ही शुरू की जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रंगों के त्योहार पर मेट्रो में स्वच्छता और सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था डीएमआरसी की तरफ से हर साल की जाती है.

NMRC पर 2 बजे से चलेगी मेट्रो

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होली के दिन गुरुवार (21 मार्च) को दोपहर दो बजे से मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने मंगलवार को एक बयान में ये कहा है कि एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवा दोपहर दो बजे से उपलब्ध रहेगी और इसके बाद सामान्य तरीके से चलेगी. साथ ही उस दिन पार्किंग की सुविधा भी दोपहर दो बजे से ही उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: होली पर उत्तर भारत में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सामान्य दिनों में मेट्रो का परिचालन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होता है. जबकि दूसरे रूटों पर मेट्रो का परिचालन सुबह 5 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात 11 बजकर 30 मिनट तक होता है.

दूसरी तरफ दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी. बताया जा रहा है कि विभाग ने यह फैसला रंग-गुलाल से बचने के लिए किया है. होली के मौके पर दिल्ली में स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह तैनात रहेगी और एल्कोमीटर से शराब पीने वालों से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Holi 2019: जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×