ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली-छठ पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी कई ट्रेनें 

आईआरसीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप दिवाली या छठ पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. इस मौके पर रेलवे, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. ये ट्रेन 31 अक्टूबर 2018 से 17 नवंबर 2018 तक चलाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्योहार के मौके पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. टिकटों की मारा मारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है. खासकर यूपी और बिहार जाने वाले सभी ट्रेन फुल हो जाती है. इस बार इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहे हैं, जो दिल्ली से चलकर पटना, गोरखपुर होते हुए मुंबई जाएगी.

दिवाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार

स्नैपशॉट
  • ट्रेन नंबर: 04024/04023 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा- दिल्ली जंक्शन AC स्पेशल
  • एक्सप्रेस ट्रेन नंबर: 04024 दिल्ली से सुबह 11.15 मिनट पर सोमवार और गुरुवार को 5 नवंबर से शुरू होगी.
  • ट्रेन नंबर: 04023 दरभंगा से दोपहर 12.00 बजे मंगलवार और शुक्रवार को 6 नवंबर को चलेगी

ट्रेन नंबर: 04072 नई दिल्ली- मुजफ्फरनगर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन ( थावे से) ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर चलेगी. ये ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन चलेगी जो गोरखपुर जंक्शन पर सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को पहुंचेगी. ये ट्रेन 05 नवंबर से 12 नवंबर 2018 तक चलाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर

ट्रेन नंबर: 15706 चंपारण हमफर एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली जंक्शन से कटिहार जंक्शन के लिए दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी ये ट्रेन बुधवार और शनिवार को सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर जंक्शन पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 2 नवंबर से 20 नवंबर 2018 तक चलाई जाएगी.

ट्रेन नंबर:12558 सप्त क्रांति SF एक्सप्रेस (PT) नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से 02 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचेगी. ये दिवाली स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 5 नवंबर 2018 तक चलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना

ट्रेन नंबर:2402A दिल्ली से पटना GR दिवाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी, जो दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी

दिवाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मुंबई

ट्रेन नंबर: 09006 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल ट्रेन. दिल्ली से दोपहर 2.50 मिनट
पर सोमवार और मंगलवार के दिन चलेगी. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. ये ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर 2018 तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिवाली 2018: जानें इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त कब है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×