ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को World Cup जिताने वाले बेदी अपमानित महसूस कर रहे हैं...

दिल्ली में बेदी इकलौती शख्स नहीं थे, जिनका नाम वोटर्स लिस्ट से गायब था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6 भरने के बावजूद, उनका नाम मतदान केंद्र पर गायब था. बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि पोलिंग बूथ पर जाकर उन्हें अपमानित महसूस हुआ.

मुझे दुख हो रहा है, शर्म आ रही है कि नीचे दी गई पर्ची (24/2/19) के मुताबिक मेरा नाम पोलिंग बूथ में शामिल नहीं था. मेरी समझ नहीं आया कि कहां जाकर मदद मांगूं, क्योंकि पोलिंग और पुलिस अधिकारी तो सेल्फी लेने में मशगूल थे. कभी इतना अपमानित महसूस नहीं हुआ... सब सिर्फ भारतीय लोकतंत्र की खातिर!’
बिशन सिंह बेदी, पूर्व क्रिकेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 59 सीटों पर वोट डाले गए.

कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब

दिल्ली में बेदी इकलौते शख्स नहीं थे, जिनका नाम वोटर्स लिस्ट से गायब था. कई लोगों ने शिकायत की कि सालों से दिल्ली में रहने और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बावजूद उनका नाम लिस्ट में नहीं था.

दिल्ली में द्वारका के रहने वाले अशोक वर्मा ने शिकायत की कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. उन्होंने कहा, '2014 में मैंने मतदान किया था और यह हैरान करने वाला है कि इस बार मेरे पूरे परिवार का नाम गायब है.’

लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत पर, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग पिछले छह महीने से लोगों को वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए कह रहा है.

कई जागरूकता अभियान चलाए गए. उन्हें वोट देने से पहले नामों की जांच करनी चाहिए थी. अगर उनके नाम नहीं थे, तो उन्हें फॉर्म 6 भरना चाहिए था. हमने 13 अप्रैल तक फॉर्म स्वीकार किए.
रणबीर सिंह

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि लाखों वोटर्स का नाम डिलीट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×