घरेलू हवाई यात्रा की शुरुआत 25 मई से एक बार फिर शुरू हो चुकी है. 20 मई को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की. इसके लिए सभी एयपोर्ट और एयलाइन कंपनियों को तैयारी करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों से लैस होंगी. वहीं, अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लंबी गाइडलाइन जारी की है, जिसमें एयरपोर्ट, एयरलाइन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात कदम उठाने को कहा गया है.
अगर इस लॉक डाउन के दैरान आप भी यात्रा करना चाहते है, तो इन चीजों का खयाल रखे-
नियमों में कुछ बुनियादी बदलाव क्या हैं जिनके बारे में मुझे पता होना चाहिए?
सभी यात्रियों को हवाई अड्डे पर और हवाई यात्रा के दौरान मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है.
केवल उन यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर आने दिया जाएगा, जिनके पास कन्फर्म वेब चेक-इन होगी. सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
एयरलाइंस उड़ानों में खाने-पीने की सेवाएं नहीं देंगे.
14 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य है.
यदि मेरे पास आरोग्य सेतु नहीं है, लेकिन वैलिड टिकट है तो क्या होगा?
आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है, और चेक इन के दौरान आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन दिखना चाहिए. अगर नहीं दिखा तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
फ्लाइट से कितने घंटे पहले मुझे हवाई अड्डे पर पहुंचना चाहिए?
यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. साथ ही जिन यात्रियों की फ्लाइट अगले 4 घंटे में होगी उन्हें ही एयरपोर्ट ट्रमिनल में प्रवेश की इजाजत होगी.
क्या निजी वाहनों को एयरपोर्ट परिसर के अंदर जाने की अनुमति है? अगर नहीं तो मैं एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचूंगा?
एयरपोर्ट कैेपस के अंदर निजी वाहनों की अनुमति है. हालांकि, केवल चुनिंदा कैब को यात्रियों और कर्मचारियों को एयरपोर्ट या उससे ले जाने की अनुमति है. सभी राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
ट्रेवल के दौरान मैं कितना सामान(बैग/सूटकेस) ले कर जा सकता हूं
केवल एक चेक-इन बैग को अनुमति दी जाएगी और चेक-इन लगेज पर कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया है. हालांकि, विशेष मामलों को छोड़कर, ट्रॉलियों को प्रस्थान और आगमन दोनों टर्मिनलों में अनुमति नहीं दी जाएगी. सामान उतारने के बाद इन ट्रॉलियों को सेनिटाइज किया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा कब शुरू होगी?
सरकार ने यह संकेत नहीं दिया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा कब शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)