ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM केयर फंड पर सवाल को लेकर सोनिया पर FIR तानाशाही का सबूत: Cong

सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में FIR दर्ज कराई गई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में FIR दर्ज कराई गई है. आरोप है कि सोनिया गांधी ने पीएम केयर फंड को लेकर दुष्प्रचार किया और लोगों को गुमराह किया है. अब कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि पीएम केयर फंड पर सवाल उठाने पर सोनिया गांधी पर FIR होना BJP की तानाशाही राजनीति का जीता-जागता सबूत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
FIR होना यह दर्शाता है कि BJP PM केयर फंड के खर्चे पर जवाबदेही को लेकर घबराई हुई है और FIR करके जवाबदेही पारदर्शिता को जेल में डालना चाहती है और सूली पर चढ़ाना चाहती है.
जयवीर शेरगिल, प्रवक्ता, कांग्रेस
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को पत्र लिखकर FIR को वापस लेने की मांग की है.

बता दें कि ये FIR प्रवीण के वी नाम के एक शख्स की शिकायत पर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि 11 मई को पीएम केयर फंड के संबंध में कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट से सरकार पर निराधार आरोप लगाकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा करने की कोशिश की गई है. FIR में सोनिया गांधी की पहचान सोशल ​मीडिया अकाउंट हैंडलर के रूप में की गई है.

0

पीएम केयर फंड को लेकर सुझाव दे चुकी हैं सोनिया

पीएम केयर फंड को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रही है. अप्रैल के महीने में सोनिया गांधी ने कहा था कि इसका इस्तेमाल प्रवासियों के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए.साथ ही पैसा पीएम नेशनल रिलीफ फंड में भेजने का भी सुझाव दिया था. मई के शुरुआती हफ्ते में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि कोष को 'पारदर्शी' बनाया जाना चाहिए.

सिंघवी ने ट्वीट किया था , पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी और एचएमओ इंडिया से पीएम केयर द्वारा दान के रूप में ली गई कुल राशि के हिसाब-किताब के बारे में पूछे हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. सिंघवी ने कहा था कि 'पीएमओ की इस खास योजना को पारदर्शी होना चाहिए.'

उस वक्त सिंघवी ने कहा था कि वैसे तो सरकार गुजरात में सिर्फ एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए परिवहन, भोजन आदि पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है और रेल मंत्रालय पीएम के कोरोना फंड में 151 करोड़ रुपये दान कर सकता है, तो फिर संकट की इस घड़ी में मुफ्त रेल यात्रा के बारे में क्यों नहीं सोचा जा रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×