पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया.फर्नांडिस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे और हाल में उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था. फर्नांडिस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल के दौरान साल 1999 में भारत ने करगिल युद्ध लड़ा था.
उनके ही कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. इंदिरा गांधी को मात देकर 1977 में सत्ता में आई जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में वह उद्योग मंत्री भी रहे.
फर्नांडिस के निधन पर तमाम नेताओं ने दुख जताया है.
जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
भूतपूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "वह भारत के सर्वश्रेष्ठ राजनैतिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते थे... स्पष्टवक्ता, निडर और दूरदर्शी, उन्होंने देश के लिए मूल्यवान योगदान दिया..."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यक्त की शोक संवेदना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर कहा, "पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं... वह बेहद निडर ट्रेड यूनियन लीडर थे, जो हमेशा इंसाफ के लिए लड़े... परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे..."
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया ट्रेड यूनियनों को इंसाफ दिलाने वाला नेता
भूतपूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "उनके निधन पर हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं... उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया... वह ट्रेड यूनियनों को इंसाफ दिलाने के लिए लड़े... मैं उन्हें आदर्श मानता हूं..."
राजनाथ सिंह ने बताया मजदूरों के हक के लिए लड़ने वाला नेता
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जॉर्ज फर्नांडिस जी ने कई पदों पर रहकर देश की सेवा की. रक्षा और रेल जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले... कई मजदूर आंदोलनों का नेतृत्व किया और उनके प्रति नाइंसाफी के खिलाफ लड़ते रहे... रक्षामंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा... परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे..."
जन नेता थे फर्नांडिसः रघुवर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री दास ने कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस एक कर्मठ, ईमानदार, जुझारू और जन नेता थे. उनकी कमी हर किसी को खलेगी.
उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.
ममता बनर्जी ने फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह मजदूर संघ के एक बहुत ही अच्छे नेता थे. तृणमूल कांग्रेस की नेता ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री और अति प्रशंसित मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडीस जी के निधन से बहुत दुखी हूं. मैं उन्हें दशकों से जानती थी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.''
फर्नांडिस मजदूर वर्ग के लिए एक योद्धा थे: नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को श्रमिक वर्ग के लिए एक ‘‘योद्धा'' बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. नायडू के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फर्नांडिस श्रमिक वर्ग के लिए एक योद्धा, मजदूर संघ के नेता, एक ईमानदार नेता, एक सक्षम प्रशासक, एक महान सांसद और सबसे ऊपर एक अच्छे इंसान थे.''
नायडू ने कहा कि फर्नांडिस एक बहुआयामी शख्सियत थे.
फर्नांडिस के निधन पर योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक जताया है. प्रयागराज में जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस एक समर्पित नेता थे. भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में फर्नांडिस ने उल्लेखनीय कार्य किया. फर्नांडिस की पहचान एक संघर्षशील श्रमिक नेता के रूप में भी थी. उन्होंने हमेशा मजदूरों और मेहनतकश वर्ग के अधिकारों की आवाज बुलन्द की. फर्नांडिस के निधन से हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)