गूगल पर विज्ञापन देने वाले राजनीतिक दलों में बीजेपी टॉप पर है. गूगल पर दिखने वाले कुल राजनीतिक विज्ञापनों में 32 फीसदी हिस्सा अकेले बीजेपी का ही है. गूगल की इंडियन ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने 19 फरवरी से अब तक करीब सवा करोड़ रुपये गूगल पर ऐड देने में खर्च किए हैं.
गूगल ने अपनी एक ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में गूगल ने बताया है कि किसने उसे सबसे ज्यादा ऐड दी है और उस पर कितने खर्च किए हैं. बता दें, कांग्रेस पार्टी इस लिस्ट में क्षेत्रीय दलों से भी पीछे है और टॉप 5 में भी नहीं है.
गूगल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, ‘‘हमारा लक्ष्य गूगल, यूट्यूब और हमारी बाकी के प्लैटफॉर्म पर चलने वाले राजनीतिक प्रचारों पर पारदर्शिता पेश करना है. इस रिपोर्ट में लोकसभा चुनाव में पार्टियों, कैंडिडेटों और मौजूदा सांसदों कि ओर से चलाए जाने वाले प्रचारों की जानकारी है.’’
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 फरवरी से अब तक 831 विज्ञापन गूगल पर दिए गए हैं और उन पर 3 करोड़ 76 लाख 16 हजार 400 रुपये खर्च हुए हैं.
राज्यों के हिसाब से सबसे ज्यादा विज्ञापन आंध्र प्रदेश से आए हैं. इन पर 1 करोड़ 73 लाख 56 हजार 1 सौ रुपये खर्च हुए. वहीं सबसे कम अंडमान निकोबार में 800 रुपये और लक्षद्वीप में 300 रुपये खर्च किए गए.
प्रचार पर खर्च करने में सबसे आगे BJP, कांग्रेस पांचवे नंबर पर
बीजेपी गूगल पर सबसे ज्यादा 554 विज्ञापन देने वाली पार्टी है. 19 फरवरी से अब तक बीजेपी ने करीब सवा करोड़ रुपये गूगल पर विज्ञापन देने में खर्च किए हैं. वहीं कांग्रेस तो क्षेत्रीय पार्टियों से भी पीछे है.
बीजेपी ने गूगल और बाकी के प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन में 1 करोड़ 21 लाख 48 हजार 600 रुपये खर्च किए हैं. वहीं कांग्रेस ने केवल 54 हजार रुपये ही खर्च किए हैं. क्षेत्रीय दलों में सबसे आगे आंध्र प्रदेश की 2 बड़ी पार्टियां टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस है. लेकिन टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू यहां थोड़ी चालाकी कर गए हैं.
टीडीपी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चंद्रबाबू नायडू ने 2 स्रोतों से अलग-अलग विज्ञापन कर 1 करोड़ 48 लाख 69 हजार 100 रुपये खर्च किए हैं. चंद्रबाबू नायडू ने दो फर्म प्रमन्या स्ट्रेटजी कंसल्टिंग के जरिए 85.25 लाख और डिजिटेंट कंसल्टिंग के जरिए 63.43 लाख रुपए खर्च किए.
वहीं, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस गूगल पर एड देने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वाईएसआर कांग्रेस ने गूगल पर 1 करोड़ 43 लाख रुपए खर्च किए हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)