ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा हिंसा: बादशाहपुर में भीड़ ने दुकान से कूलर-कपड़े लूटे, धार्मिक नारे लगाए

Haryana Gurugram Violence: हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा (Haryana Violence) के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसा की आग अब नूंह से 40 किमी दूर गुरुग्राम के बादशाहपुर पहुंच गयी है. मंगलवार, 1 अगस्त को यहां उपद्रवी भीड़ लुटेरी भीड़ बन गयी और कई दुकानों पर पत्थरबाजी की गयी. जहां हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुग्राम में धारा 144 लगा रखी है, वहीं यहां पर उपद्रवी भीड़ पुलिस के सामने ही धार्मिक नारे लगाती दिखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बादशाहपुर में भीड़ ने दो दुकानों में आग लगा दी. आसपास के दुकानदारों के अनुसार, उनके दोनों दुकानदार सोमवार को ही अपने गांव भाग गए थे.

शाम होते-होते भीड़ ने इसी इलाके के एक और दुकान को आगे के हवाले कर दिया.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लगभग 200 की भीड़ लाठियों और पत्थरों से लैस होकर इलाके में घुस आई थी. उन्होंने कई मांस की दुकानों सहित कई दुकानों में तोड़फोड़ की और रेस्टोरेंट में आग लगा दी.

हरियाणा के नूंह में शुरू हुई हिंसा

नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की उठी.  देर रात गुरुग्राम की एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया. यहां के इमाम की भी मौत हो चुकी है. पूरे राज्य में अब तक हुई हिंसा में 2 पुलिसकर्मी सहित कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

मेवात इलाके में जिन लोगों ने मंदिर में शरण ली थी उन्हें आधी रात के करीब प्रशासन ने रेस्क्यू किया.

44 FIR, 70 गिरफ्तार, 5 की मौत

सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा,  "जो लोग षड्यंत्र में नूह के बाहर के भी शामिल हुए हैं, उसकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी. कुल 44 FIR हुई है और 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है. जांच को दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुल 5 लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 पुलिस के कर्मचारी और तीन सामान्य नागगिक हैं."

मणिपुर के बाद हरियाणा की वारदात अच्छे संकेत नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है. पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं. हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें. अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×