ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी बैंकों को तुरंत मिलेंगे 70 हजार करोड़, कम होगी EMI- सीतारमण

बैंक, रियल्टी सेक्टर, इंफ्रा को बूस्टर देने के लिए कई बड़े ऐलान 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त को बैंक, रियल्टी सेक्टर, इंफ्रा को बूस्टर देने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सीतारमण ने कहा कि सरकारी बैंकों के लिए तुरंत 70,000 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट किया जाएगा. ऐसे में बैंकों के लिए नए कर्ज देने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने ये बात अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतारमण ने कहा, "बैंकों ने ब्याज दर में कटौती का फायदा ग्राहकों को MCLR के जरिए देने का फैसला किया है. बैंकों ने रेपो रेट से जुड़े हुए लोन प्रोडक्ट उतारे हैं, जिससे आरबीआई की ओर से प्रमुख ब्याज दरों में की गई कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचेगा."

बैंक, रियल्टी सेक्टर, इंफ्रा को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान-

  • सरकारी बैंकों को तुरंत 70,000 करोड़ रिलीज करने का ऐलान
  • बैंक रेपो रेट घटने का फायदा आम उपभोक्ताओं को देने के लिए तैयार
  • होम लोन और कार लोन में फायदा होगा
  • रेपो रेट और बैंक ब्याज दर को जोड़ा जाएगा
  • इससे EMI में कमी आएगी
  • वर्किंग कैपिटल भी कम लगेगा, मतलब कारोबार के लिए पैसा जुटाना आसान होगा
  • HFCS को 20 हजार करोड़ की अतिरिक्त पूंजी
  • NHB की फंडिंग 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करोड़
  • NHB 20 हजार करोड़ की अतिरिक्त पूंजी HFC को देगा
  • NBFC आधार KYC के आधार पर लोन दे पाएंगे
  • इंफ्रा के सरकारी कामों की पेमेंट में देर नहीं होगी
  • जल्द पेमेंट के लिए हाई लेवल निगरानी होगी
  • इंफ्रा पर 100 लाख करोड़ खर्च करने पर काम हो रहा है
  • इसपर एक टास्क फोर्स बनाया जा चुका है
  • अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए जल्दी पैसा मिलेगा
  • इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे
  • इंफ्रा और हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूंजी मुहैया कराने के लिए नई संस्था बनेगी
  • एक दो दिन में संस्था का नाम सामने जाएगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×