बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव चौकीदार मुरलीधर राव के खिलाफ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जाली हस्ताक्षर करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को पी मुरलीधर राव और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बीजेपी नेता पर एक रियल स्टेट बिजनेसमैन से 2.17 करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 2.17 करोड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन महिपाल रेड्डी की पत्नी तल्ला प्रवन्ना रेड्डी ने हैदराबाद के सरूरनगर थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने मुरलीधर राव और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और चीटिंग का आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया है कि राव ने बिजनेसमैन रेड्डी को फार्मा एक्सिल के चेयरमैन का पद दिलाने का ऑफर दिया. फार्मा एक्सिल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंदर काम करता है. और इसके एवज में उनसे 2.17 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. प्रवन्ना रेड्डी ने दावा किया है कि उनके एक करीबी ईश्वर रेड्डी ने उन्हें कहा कि वो बीजेपी के करीबी हैं और उन्हें कृष्ण किशोर नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया. उन्होंने बताया कि कृष्ण किशोर बीजेपी महासचिव राव के बेहद करीबी सहयोगी थे.
यकीन दिलाने के लिए दिखाए जाली दस्तखत
प्रवन्ना ने अपनी शिकायत में कहा है कि राव ने उनके पति को यकीन दिलाने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के जाली दस्तखत बनाए थे. शिकायतकर्ता तल्ला प्रवन्ना रेड्डी ने रंगारेड्डी जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी पिछले दिनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी देने और आपराधिक साजिश से संबंधित IPC और CRPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 468, 471, 506 और 120-बी के तहत शिकायत दर्ज की है.
राव ने सभी आरोपों से किया इनकार
हालांकि, बीजेपी के महासचिव मुरलीधर राव ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है.राव ने ट्विटर पर कहा कि उनके खिलाफ कथित एफआईआर अदालत में एक निजी शिकायत की अगली कड़ी है, जिनके खिलाफ इस मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)