ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़:विधायकों को बिकने से बचाने के लिए Cong का ‘सेफहाउस’प्लान

कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को चुनाव परिणाम के ठीक बाद एक ही जगह पर रखने का फैसला लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक दलों के भीतर एक अलग ही हलचल शुरू हो जाती है. वोटिंग के बाद यह हलचल काफी दिलचस्प भी होने लगती है. क्योंकि इस दौरान पार्टी को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर बना रहता है. अब छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा ही दिलचस्प वाकया सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोड़-तोड़ से बचने की कवायद

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को सेफ रखने के लिए पहले ही ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. चुनाव परिणाम से कुछ ही दिनों पहले सभी को विरोधी दलों के साये से भी दूर रखने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को चुनाव परिणाम के ठीक बाद एक ही जगह पर रखने का फैसला लिया है.

कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पार्टी को बहुमत मिल रहा है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां उनके विधायकों पर नजर डाल सकती हैं. जिससे उनके चुनावी खेल में बाधा आ सकती है. इसी को देखते हुए पार्टी में चिंता बढ़ चुकी है.

राहुल को मिली गुड फीडबैक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्यों के चुनावी समीकरण सेट करने वाले नेता भी शामिल रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें राहुल गांधी को गुड फीडबैक मिली है. उन्हें बताया गया है कि राज्य में कांग्रेस इस बार कुछ अलग करने वाली है. लेकिन राहुल ने अभी पार्टी को किसी भी तरह का जश्न मनाने से सख्त मना किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता का सपना कहीं टूट ना जाए

छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही कांग्रेस को इसके टूटने का डर सता रहा है. इस बैठक में पार्टी के रणनीतिकारों को सख्त हिदायत दी गई है कि रिजल्ट आते ही विधायकों को एकजुट रखें. अगर नतीजे कुछ ऐसे आते हैं जिसमें दो-चार सीटों से गेम चेंज हो सकता हो, तो विधायकों को एक जगह पर इकट्ठा कर रखा जाए.

कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को चुनाव परिणाम के ठीक बाद एक ही जगह पर रखने का फैसला लिया है.
छत्तीसगढ़ में हो चुकी है वोटिंग
(फोटो:ANI)

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी हैं. लोगों ने अपना फैसला वोट के जरिए ईवीएम में बंद कर दिया है. अब सभी को 11 दिसंबर का इंतजार है जब चुनाव का परिणाम आएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां हर पहलू पर सोचकर रणनीति बना रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×