ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में 56 स्कूल बनाएगा भारत, तनातनी के बाद रिश्तों में सुधार

सीमा विवाद को लेकर कई हफ्तों तक चला था तनातनी का माहौल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इंडियन मिशन इन नेपाल के तहत भारत नेपाल के 7 जिलों में स्कूल बनाने जा रहा है. दरअसल इन स्कूलों का पु्र्ननिर्माण किया जाएगा. बताया गया है कि भारत नेपाल में कुल 56 हायर सेकेंडरी स्कूलों का कायाकल्प करने जा रहा है. इसके लिए एक एग्रीमेंट भी साइन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और नेपाल के बीच अच्छे रिश्तों की खबर काफी दिनों बाद सामने आई है. इससे पहले सिर्फ लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं.

पिछले करीब एक महीने से भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख दर्रे पर बनाई गई सड़क को लेकर विवाद चल रहा था, नेपाल की तरफ से इसके बाद कई ऐसे बयान और कार्रवाई हुई, जिससे ये तनाव और बढ़ता चला गया.

ऐसे शुरू हुआ असली विवाद

असली विवाद तब हुआ जब नेपाल की संसद से एक नक्शा पास होने की खबर सामने आई. बताया गया कि नेपाल ने अपना एक नया नक्शा बनाया है, जिसमें भारतीय इलाके को भी नेपाल में दिखाया गया है. इसमें लिपुलेख दर्रा वाला हिस्सा भी शामिल था. नेपाल की इस हरकत को लेकर भारत सरकार ने भी तुरंत जवाब दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा,

“नेपाल ने अपने संशोधित आधिकारिक नक्शे में भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्से शामिल किए हैं. ये एकतरफा कदम है और ऐतिहासिक तथ्य के आधार पर नहीं है. साथ ही ये द्विपक्षीय समझ के भी उलट है. ऐसे कृत्रिम विस्तार को भारत मंजूर नहीं कर सकता.”

इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी शुरू कर दी थी. फिर चाहे वो भारतीय आर्मी के चीफ नरवणे के बयान को लेकर नेपाल का जवाब हो या फिर कोरोना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाली बात हो, नेपाल ने हर मोर्चे पर भारत को घेरने की कोशिश की.

0

नक्शे पर पीछे हटा था नेपाल

हालांकि इस विवाद को लेकर अच्छी खबर तब आई जब बताया गया कि विवादित नक्शे को लेकर नेपाल पीछे हट गया है. दरअसल नेपाल की संसद में 27 मई को इस नक्शे पर संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा जाना था. लेकिन ऐन मौके पर इसे वापस ले लिया गया. इस पूरे प्रस्ताव को ही संसद की कार्यसूची से हटा दिया गया. जिसके बाद भारत-नेपाल के रिश्तों में नरमी आना शुरू हुआ.

नेपाल के नक्शा वापस लेने वाली खबर के बाद भारत के खास मिशन के तहत नेपाल में स्कूलों का निर्माण होना भी दोनों देशों के लिए अच्छी खबर है. इस एग्रीमेंट से कहीं न कहीं पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा तनाव जरूर कम होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×