ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कानून से ऊपर कोई नहीं' - राणा अय्यूब पर UN के ट्वीट के बाद भारत

भारत ने कहा, "भ्रामक कहानी को आगे बढ़ाना केवल संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को खराब करता है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने पत्रकार राणा अयूब के न्यायिक उत्पीड़न के आरोपों को 'निराधार और अनुचित' बताया है. भारत की तरफ से ये प्रतिक्रिया UN के उस ट्वीट के बाद आई है, जिसमें UN के एक्सपर्ट्स ने राणा अयूब के खिलाफ ऑनलाइन महिला विरोधी और सांप्रदायिक हमलों की जांच की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीनेवा में भारतीय मिशन ने UN के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

"तथाकथित न्यायिक उत्पीड़न के आरोप निराधार और अनुचित हैं. भारत, कानून के शासन को कायम रखता है, लेकिन ये भी उतना ही साफ है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि SRs को सही जानकारी होगी. भ्रामक कहानी को आगे बढ़ाना केवल संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को खराब करता है."

UN जीनेवा के अकाउंट से 21 फरवरी को हुए एक ट्वीट में कहा गया था, "UN एक्सपर्ट्स जोर देकर कहते हैं कि पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ लगातार ऑनलाइन महिला विरोधी और सांप्रदायिक हमलों की भारतीय अधिकारियों द्वारा तुरंत और पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए, और उनके खिलाफ न्यायिक उत्पीड़न को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए."

अयूब पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

वॉशिंगटन पोस्ट की कॉलमनिस्ट राणा अयूब पर ED मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है. ये मामला पत्रकार द्वारा अप्रैल 2020-जून 2021 के बीच शुरू किए गए तीन क्राउडफंडिंग कैंपेन से संबंधित है, जिसे वर्चुअल प्लेटफॉर्म केटो पर शुरू किया गया था. ED के मुताबिक, अयूब ने डोनेशन का गलत इस्तेमाल किया.

अयूब ने 11 फरवरी को पैसों की हेराफेरी के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि "रिलीफ कैंपेन फंड का हिसाब है और व्यक्तिगत खर्चों के लिए पैसों के दुरुपयोग के किसी भी आरोप की कोई गुंजाइश नहीं है."

धमकी देने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

राणा अयूब को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 10 फरवरी को 24 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव है, जो कॉलेज ड्रॉपआउट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×