ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाली घूमने गया परिवार,होटल से हेयर ड्रायर,आईना,हैंगर सब चुरा लिया

वीडियो में परिवार का एक शख्स बात को खत्म करने के लिए एक स्टाफ के हाथ जोड़ते और पांव पकड़ते भी दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हेअर ड्रायर, साबुन रखने वाला डब्बा, आईना, हैंगर, सजावट का सामान और ना जाने क्या-क्या, होटल के कमरों से सब चुरा लिया!

सोशल मीडिया पर एक भारतीय परिवार का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल स्टाफ कुछ लोगों के सामान की तलाशी ले रहे हैं. तलाशी के दौरान वो बैग में से चोरी का सामान बाहर निकाल रहे हैं. 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, एक भारतीय परिवार छुट्टी मनाने बाली गया था, लेकिन जब वो परिवार भारत लौटने के लिए होटल से चेक आउट कर बाहर आया तो होटल स्टाफ ने शक के आधार पर उनके बैग की तलाशी लेनी शुरू कर दी.

उन तलाशी के दौरान तौलिए, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान उन लोगों के बैग से निकले.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि परिवार में मौजूद एक महिला होटल स्टाफ से बार-बार माफी की बात कह रही हैं. वीडियो में महिला एक शख्स से कहती है, 'हम माफी चाहते हैं. यह एक पारिवारिक टूर है. हम आपको भुगतान कर देंगे. हमें जाने दीजिए क्योंकि हमें फ्लाइट पकड़नी है.'

वीडियो में साफ दिख रहा है कि होटल स्टाफ एक-एक कर सभी बैग खोलता है जिसमें होटल के कई सामान मिलते हैं. वीडियो के आखिर में परिवार का एक शख्स होटल स्टाफ से कहता दिख रहा है,

यार तुम मेरे को ये कह दोना, भैया, कि 50 लाख का माल दिला दो, मैं तैयार हूं, ये कोई अचार डालने की चीज है क्या. ये क्या है? गलती हो गई. हम इसके पैसे दे देंगे.

वहीं होटल स्टाफ जवाब में कहता है, 'मैं जानता हूं कि आपके पास पैसे हैं लेकिन यह सम्मानजनक नहीं है.'

वीडियो में एक और महिला ये कहती दिख रही है कि बच्चों ने रख दिया होगा, उन्हें नहीं पता होगा कि हमें ये सामान नहीं ले जाना चाहिए. वहीं परिवार का एक शख्स बात को खत्म करने के लिए एक स्टाफ के हाथ जोड़ते और पांव पकड़ते भी दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत से लोग शेयर कर रहे हैं और इस तरह की हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जानी मानी लेखक शोभा डे ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, “ये शर्मनाक है.”

टीवी शो होस्ट और एक्टर मिनी माथुर ने भी सोशल मीडिया पर इन लोगों की हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है.

वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'भारत के लिए बेहद निंदनीय. जिस भी शख्स के पास भारतीय पासपोर्ट है, उसे ध्यान रखना चाहिए कि हम देश के एम्बेसडर हैं और उसी तरह बर्ताव करना चाहिए. भारत को उन लोगों का पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए, जो हमारी विश्वसनीयता को खराब करते हैं.'

फिलहाल अबतक ये पता नहीं चला है कि ये वीडियो कब का है और बाली में किस जगह ये घटना हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×