इंडिगो एयरलाइंस की एक कमेटी ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में बताया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाए गए बैन को घटाकर 3 महीने कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने कामरा को कमेटी के फैसले और दूसरी एयरलाइंस (एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गो एयर) के लगाए गए बैन को चुनौती देने की आजादी दी थी.
कोर्ट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से कहा कि वो कामरा के 20 फरवरी को दिए रिप्रेजेंटेशन पर 8 हफ्तों में फैसला करें.
25 फरवरी को, हाईकोर्ट ने कहा था कि कहा कि एविएशन रेगुलेटर DGCA को इंडिगो के अलावा दूसरी एयरलाइंस की कार्रवाई को सर्टिफाइड नहीं करना चाहिए था, जिन्होंने बिना जांच किए ही कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया था.
‘आपने ट्विटर पर सर्टिफिकेशन क्यों दिया? अपने ट्वीट को देखिए. आपने कहा था कि जो कार्रवाई दूसरी एयरलाइंस ने की है वो सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) के दायरे में हैं. आपने केवल इंडिगो ही नहीं, दूसरों को भी सर्टिफिकेट दे दिया. आपको ट्वीट वापस लेना चाहिए.’जस्टिस नवीन चावला ने DGCA से कहा
कोर्ट ने मंगलवार को कहा था, 'आपको अब इस कोर्ट को संतुष्ट करना होगा कि एयरलाइंस की कार्रवाई CAR के तहत थी.'
कुणाल कामरा ने अपनी याचिका में कहा था कि इंडिगो ने इंटरनल कमेटी के फैसले से पहले ही उन पर 6 महीने का बैन लगा दिया, वहीं दूसरी एयरलाइंस, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने उनपर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया. कामरा ने अपनी याचिका में सिविल एविएश रिक्वॉयरमेंट्स (CAR) का उल्लंघन करने पर एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.
क्या था मामला?
इंडिगो फ्लाइट में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष कर वीडियो बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर इंडिगो, एयरइंडिया, स्पाइसजेट, गो एयर ने बैन लगा रखा है. कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे थे.
वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा था कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.
फ्लाइट के पायलट ने बैन को बताया था गलत
इस घटना के बाद फ्लाइट उड़ाने वाले इंडिगो पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई थी. कैप्टन उस फ्लाइट को चला रहे थे, जिसमें कामरा ने जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष करते हुए वीडियो बनाया था. पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से पूछा था कि कॉमेडियन पर बैन लगाने से पहले उनसे क्यों बात नहीं की गई.
इंडिगो को भेजे अपने ईमेल में पायलट ने कहा कि कुणाल कामरा का बर्ताव गलत था, लेकिन वो उपद्रवी पैसेंजर के लेवल 1 के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं. पायलट ने कहा कि फ्लाइट में इससे पहले ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो कामरा के बर्ताव से ज्यादा गलत थीं, लेकिन उन्हें 'उपद्रवी' नहीं बताया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)