ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव पर मोदी के आरोप:पूर्व नेवी अफसर बोले,अब सच से भरोसा उठ जाएगा

आईएनएस विराट को ‘प्राइवेट टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल करने के PM मोदी के दावों को पूर्व नौसेना अध्यक्षों ने खारिज किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय युद्धपोत आईएनएस विराट को 'प्राइवेट टैक्सी' की तरह इस्तेमाल करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों को कई पूर्व नौसेना अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. इनमें पूर्व वरिष्ठ नौसेना अधिकारी आईसी राव भी शामिल हैं. वाइस एडमिरल (रिटायर्ड) आईसी राव ने कहा, ‘‘बहुत गलत बात है कि नेता इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि लगातार इस तरह के दावों की वजह से सच्ची सूचना को भी झूठ के रूप में देखा जाएगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का दावा झूठा

पीएम मोदी ने दावा किया था कि राजीव गांधी के साथ ‘पिकनिक’ पर इटली से आए उनके ससुराल के लोग भी थे और इस दौरान नौसेना के स्टाफ को उनकी आवभगत के लिए इस्तेमाल किया गया. उस दौरान आईएनएस विराट का नेतृत्व कर रहे वाइस एडमिरल विनोद पसरिचा ने पीएम मोदी के इन दावों की गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वहां गांधी परिवार के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. उनके मुताबिक, पीएम मोदी का दावा झूठा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, “कांग्रेस के नामदार परिवार ने INS विराट को अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था.” उन्होंने कांग्रेस पर एक जमाने में देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर समझने का आरोप लगाया था.

नौसेना के रिटायर्ड कमांडर वीके जेटली ने किया पीएम मोदी के दावे का समर्थन

नौसेना के रिटायर्ड कमांडर वीके जेटली ने पीएम मोदी के दावे का समर्थन किया है. जेटली ने ट्वीट किया है, “राजीव और सोनिया गांधी ने आइएनएस विराट का इस्तेमाल बंगाराम द्वीप समूह पर छुट्टियां मनाने के लिए किया था. भारतीय नौसेना के संसाधनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया. मैं गवाह हूं. मैं उस समय आइएनएस विराट पर तैनात था.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×