ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे की दिल्ली में हीटस्ट्रोक से मौत

अमोल सक्सेना दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे. कलेक्टर सक्सेना की एक बेटी भी है जो दिल्ली में ही काम करती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 वर्षीय बेटे अमोल सक्सेना की रविवार, 2 जून को दिल्ली में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक की वजह से उसकी मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा. रविवार सुबह अमोल के केयरटेकर ने उसे गंभीर हालत में पाया और उसे एम्स लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को बिगड़ी थी तबीयत

बताया जा रहा है कि अमोल की शनिवार को तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद रविवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

बेटे की बिगड़ती हालत की खबर सुनकर कलेक्टर दीपक सक्सेना नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन्हें बेटे की मौत की दुखद खबर मिली. कलेक्टर सक्सेना अब जबलपुर लौट आए हैं.

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स से बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने की गुजारिश की है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.

दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे अमोल

जबलपुर कलेक्टर के बेटे अमोल सक्सेना दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे. कलेक्टर दीपक सक्सेना की एक बेटी भी है, जो दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. दीपक सक्सेना मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले हैं.

दिल्ली में भीषण गर्मी

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले सप्ताह दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया था, जो शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान था, हालांकि बाद में मौसम विभाग द्वारा सेंसर में खराबी के कारण तापमान को सुधार कर 49.3 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया था.

वहीं तापमान में तीव्र वृद्धि से चिंतित दिल्ली उच्च न्यायालय ने चेतावनी दी है कि अगर वनों की कटाई अनियंत्रित रूप से जारी रही तो शहर "बंजर रेगिस्तान" में बदल जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×