कमला हैरिस (Kamala Harris) के अमेरिका (United States) की उपराष्ट्रपति बनने की खुशी न केवल अमेरिका में मनाई जा रही है, बल्कि भारत में भी जीत के जश्न की उतनी ही खुशी देखी जा रही है. अमेरिका से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाड़ु में स्थित गांव थुलासेंद्रपुरम में भी खुशियों की लहर है. यहां लोग हैरिस की जीत की खुशी में आपस में मिठाइयां बांट रहे हैं. लोगों ने मंदिर में पूजा की और पटाखे भी जलाए.
दरअसल, कमला के नाना नीवी गोपालन तिरुवरुर जिले के इसी गांव से ताल्लुक रखते थे. कुछ दिनों पहले कमला की जीत के लिए यहां मंदिर में पूजा भी रखी गई थी.
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस (कैंसर रिसर्चर) और एक जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस (इकनॉमिस्ट) के परिवार में हुआ था.
गांव में लोग अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर कमला को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. लोगों ने रंगोली में लिखा, “बधाई हो कमला हैरिस. हमारे गांव का गर्व. वन्नकम अमेरिका.”
- 01/05तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रपुरम में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न (फोटो: PTI)
- 02/05तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रपुरम में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न (फोटो: PTI)
- 03/05तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रपुरम में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न (फोटो: PTI)
- 04/05तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रपुरम में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न (फोटो: PTI)
- 05/05तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रपुरम में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न (फोटो: PTI)
गांव में उनकी तस्वीरों के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए हैं. यहां अभी गांव की बेटी की जीत के लिए खुशियों का माहौल है, लोग खुश हैं और उनके लिए सफल पारी की दुआएं मांग रहे हैं.
तमिलनाडु के फूड मिनिस्टर आर कामराज ने हैरिस की जीत की खुशी में उनके पैतिृक गांव में मंदिर में जा कर पूजा भी की.
कमला की जीत से परिवार खुश
कमला हैरिस की जीत पर उनकी मासी ने कहा कि वो जो हमेशा से करना चाहती थीं, उन्होंने वो हासिल कर लिया है. कमला की मां, श्यामला गोपालन की छोटी बहन, सरला गोपालन ने कहा कि कमला जो करती थीं, उसमें अच्छी थीं और उन्होंने वो हासिल कर लिया है जो वो हमेशा से करना चाहती थीं.
दिल्ली में रहने वाला कमला हैरिस का परिवार भी उनकी जीत से काफी खुश है. कमला के चाचा, गोपाल बालाचंद्रन ने कहा कि वो और भारत में हैरिस का पूरा परिवार अगले साल जनवरी में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
हैरिस ने जीतने पर मां को कहा शुक्रिया
जीत के बाद US प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के साथ हैरिस ने अमेरिका के डेलावेयर में लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इस पल के लिए अपनी मां को जिम्मेदार बताया.
उन्होंने कहा, “जो महिला यहां मेरी उपस्थिति के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं, मेरी मां- श्यामला गोपालन हैरिस. हमेशा हमारे दिलों में थीं. जब वो 19 साल की उम्र में भारत से यहां आई थीं, शायद उन्होंने इस पल की कल्पना नहीं की होगी, लेकिन उन्हें ऐसे अमेरिका में यकीन था, जिसमें ऐसे पल मुमकिन थे. इसलिए मैं उनके बारे में सोच रही हूं.”
उपराष्ट्रपति चुनाव जीतते ही कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और पहली एशियाई-अमेरिकी महिला बन गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)