कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही के दौरान एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. बजट सत्र के दौरान येदियुरप्पा ऑडियो टेप पर हो रही बहस में उन्होंने खुद की तुलना एक रेप पीड़िता से की, जिससे बार-बार सवाल किए जा रहे हैं.
इस ऑडियो टेप में उनका नाम सामने आया है. बार-बार उनका नाम आने पर उन्होंने असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए अपनी तुलना एक रेप पीड़िता से कर दी.
मेरी हालत एक रेप पीड़िता की तरह हो गई है. रेप केवल एक बार होता है. अगर आप इसे छोड़ दें तो ये बीत जाता है, लेकिन अगर आप रेप की शिकायत करते हैं और आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है, तो उसका वकील पूछेगा कि रेप कैसे हुआ, कब हुआ, कितनी बार हुआ और न जाने क्या-क्या. आखिर में, आप को न्याय मिले न मिले, रेप एक बार होता है, लेकिन कोर्ट में 100 बार रेप होता है. मेरी वही हालत हैरमेश कुमार, स्पीकर, कर्नाटक
सदन में रेप को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियां यहीं खत्म नहीं हुई. रमेश कुमार को जवाब देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, "यह साफ हो गया कि आपके साथ कितनी बार रेप हुआ था." ईश्वरप्पा के इस बयान के बाद सदन में हर कोई हंसने लगा.
ऑडियो क्लिप में सरकार गिराने का प्रयास
कर्नाटक विधानसभा में दूसरे दिन भी ऑडियो टेप पर जमकर हंगामा हुआ. इस ऑडियो टेप में बीजेपी की प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने की कोशिश में जेडीएस के एक विधायक को लुभाने का प्रयास कर रहे थे. येदियुरप्पा ऑडियो टेप में ये भी कहते सुनाई दिए कि 50 करोड़ रुपये कर्नाटक के स्पीकर को ऑफर किए गए हैं.
बीजेपी ने इस मामले में विधानसभा कमेटी की जांच के लिए कहा है, लेकिन गठबंधन पुलिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराने पर अड़ी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)