भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच खत्म होने के बाद भारत की हार से गुस्साए कुछ लोगों ने कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) पर अपना गुस्सा निकाला. पंजाब के कई कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर गुस्साए लोगों ने उनके साथ मारपीट की और हॉस्टल के कमरों में तोड़फोड़ की. आरोप यूपी और बिहार के कुछ युवकों पर लगा है.
घटना पंजाब के संगरूर में भाई गुरु दास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की है, जहां कई छात्रों पर हमला किया गया है और उनके हॉस्टल के कमरों में घुसकर मारपीट की गई, जब भारत पाकिस्तान से दस विकेट से हार गया.
फ्री प्रेस कश्मीर के मुताबिक, कई छात्रों में से एक ने फेसबुक पर हमले का लाइव-स्ट्रीम किया, जब उन पर रॉड और लाठियों से हमला किया जा रहा था, क्योंकि हमलावर उनके कमरों में घुस गए थे.
वीडियो में छात्र ने यह भी कहा कि यूपी-बिहार के युवकों ने उन पर हमला किया और कमरों में तोड़फोड़ की.
हम अपने हॉस्टल के कमरों में थे तभी हमें बाहर से कुछ आवाजें सुनाई दीं. हम देखने गए कि क्या हो रहा है. तो हमने देखा कि दूसरे ब्लॉक में कुछ लोग कश्मीरी छात्रों को पीट रहे थे. उन्होंने अपने कमरों की खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे और लगातार 'तुम पाकिस्तानी हो' चिल्ला रहे थे.शोएब, छात्र
6 कश्मीरी छात्र हुए घायल
फ्री प्रेस कश्मीर के अनुसार कई लोकल पंजाबियों ने इन कश्मीरी छात्रों को हमलों से बचाया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से इस घटना की शिकायत की है. कॉलेज का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.
कुल 6 छात्रों के गंभीर होने की सूचना अब तक मिली है. जम्मू और कश्मीर छात्र संघ के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, जो इसमें शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)