कोरोना वायरस के चलते हर बड़े आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसी के तहत पुरी में होने वाली भगवान जगन्नाथ की यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अब इसे लेकर गुजरात हाईकोर्ट का आदेश भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि 23 जून को होने वाली यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई जाती है. इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर भी राज्य सरकारों ने फैसला लिया है.
पुरी के अलावा भी देश के अलग-अलग राज्यों के लोग भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकालते हैं. इस यात्रा में हजारों लोग शामिल होते हैं. लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यात्रा नहीं होगी. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन करने की मांग हो रही है. इसके लिए एक याचिका भी दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ पुरी में कुछ लोगों के साथ यात्रा निकालने की इजाजत दी जाए.
पुरी में कई दशकों से निकलने वाली इस भव्य यात्रा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. ये पूरा समारोह करीब 10 दिनों तक चलता है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया.
कांवड़ यात्रा पर भी फिलहाल रोक
जगन्नाथ यात्रा की ही तरह कांवड़ यात्रा में भी लाखों लोग हिस्सा लेते हैं. लोग गंगाजल के लिए अलग-अलग राज्यों से पैदल निकलते हैं और फिर अपने घरों को लौटते हैं. लेकिन इस बार कांवड़ निकलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम खट्टर और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. जिसमें ये तय हुआ कि कोरोना के चलते फिलहाल कांवड़ यात्रा को टाला जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)