ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: संदिग्ध परिस्थितियों में आदिवासी युवक की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

मृतक के भाई रामनरेश आदिवासी ने कहा कि मेरे छोटे भाई श्री राम आदिवासी को पुलिस गांव से पकड़कर मारते हुए थाने ले गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक आदिवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तेजी से गरमाने लगा है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है तो पुलिस का कहना है कि हमने 2 घंटे थाने में रखकर युवक को छोड़ दिया था, लेकिन युवक का शव अगले दिन घर के बाहर पड़ा मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है. आदिवासी बाहुल्य सिलवानी विधानसभा के चैनपुर गांव में मंगलवार, 22 अगस्त की शाम शिव मंदिर में भजन का कार्यक्रम चल रहा था. श्री राम आदिवासी कथित तौर पर शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा. इस बात पर सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना के बाद जैहथारी पुलिस चौकी से पुलिस आई और युवक को अपने साथ चौकी ले गई, लेकिन अगले दिन युवक का शव घर के बाहर पड़ा मिला.

पुलिस पर पिटाई का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मंदिर से स्कूल तक युवक को मारते हुए ले गई थी. मृतक के पिता जगमोहन आदिवासी ने बताया, "मंगलवार शाम 4:00 बजे जैतहरी पुलिस मेरे बेटे को मारते हुए थाने ले गई थी. जब हमने सुबह घर के बाहर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था."

परिजनों ने बताया कि श्री राम घर का सबसे छोटा लड़का था, वह किसानी करता था और उसकी शादी हो गई थी.

मृतक के भाई रामनरेश आदिवासी ने भी कहा कि मेरे छोटे भाई श्री राम आदिवासी को पुलिस गांव से पकड़कर मारते हुए थाने ले गई थी.

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

युवक को सिलवानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक का बुधवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी. मामला बिगड़ते देख पुलिस की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार कराया गया.

परिजनों के आरोप पर पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर पुलिस ने अलग ही बात कही है. रायसेन एसपी विकास कुमार साहवाल का कहना है कि पुलिस चौकी को एक युवक के नशे में गदर करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर चौकी आ गई.

पुलिस ने कहा कि करीब 2 घंटे तक युवक को रखने के बाद रात करीब 8 बजे गांव के ही सरपंच के साथ युवक को रवाना कर दिया था.

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने पर ही मौत के पीछे के कारणों का खुलासा होगा, जिसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ये भी कहा कि युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×