ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP स्कैम: महाराष्ट्र सरकार ने CBI की जांच रोकी, आम सहमति वापस ली

अब CBI को महाराष्ट्र में हर मामले की जांच के लिए पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीआरपी घोटाले (TRP Scam) को लेकर उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज होने के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में CBI की जांच के लिए दिए गए जनरल कंसेंट यानी कि सामान्य सहमति वापस ले ली है. अब CBI को महाराष्ट्र में हर मामले की जांच के लिए पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पूरे मामले को लेकर CBI पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसी अब छोटे-छोटे मामलों में भी घुसने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोल्डन रैबिट कम्युनिकेशंस ने टीआरपी घोटाले को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन यूपी सरकार ने CBI से अपील करते हुए कहा कि वो इस मामले को देखे. अब CBI इस मामले की जांच कर रही है.

इसके बाद, महाराष्ट्र सरकार का ये कदम सामने आया है. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि वो दिल्ली स्पेशल स्थापना एक्ट से सामान्य सहमति वापस लेते हैं. CBI इसी एक्ट द्वारा शासित है.

“मुंबई या महाराष्ट्र पुलिस ने किसी विषय पर जांच शुरू की, किसी और राज्य में FIR दाखिल की जाती है वहां से केस CBI को जाता है और CBI महाराष्ट्र में आ जाती है. अब ये नहीं चलेगा, महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपना एक अधिकार है जो संविधान ने दिया.”
संजय राउत, नेता, शिवसेना

शिवसेना नेता ने आगे कहा, "CBI छोटे-छोटे मामलों में भी घुसने लगी है. CBI का अपना एक वजूद है. महाराष्ट्र जैसे राज्य में अगर कोई राष्ट्रीय कारण है तो CBI को जांच करने का अधिकार है."

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर भी मुंबई पुलिस और CBI आमने-सामने थी. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की थी, लेकिन सुशांत के पिता द्वारा पटना में FIR के बाद, मामला बिहार पुलिस से लेकर CBI को सौंप दिया गया. इसके बाद CBI ने मुंबई आ कर मामले की जांच की. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मुंबई पुलिस पर कई बार सवाल खड़े किए गए थे.

CBI जांच के लिए दो तरह की अनुमति

मामलों की जांच के लिए CBI को दो तरह की अनुमति चाहिए होती है - किसी केस के लिए खास या जनरल. किसी राज्य सरकार के कर्मचारियों या अपराध से संबंधित मामले की जांच CBI तभी कर सकती है, जब उसके पास राज्य सरकार की सहमति होगी.

जनरल सहमति आमतौर पर सीबीआई को राज्यों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने में मदद करने के लिए दी जाती है. इसे जनरल सहमति कहते हैं क्योंकि लगभग सभी राज्य ये सहमति दे देते हैं, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा, तो सीबीआई को हर केस के लिए राज्य सरकार से सहमति लेनी होगी.

मुंबई में टीआरपी घोटाला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. 6 अक्टूबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था, और इस मामले में सबसे बड़ा नाम रिपब्लिक टीवी का निकलकर सामने आया था. इसके अलावा दो अन्य रीजनल चैनल फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा भी इसमें शामिल बताए गए हैं. रिपब्लिक टीवी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×