ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: सरकारी स्कूलों में जाएंगी मिलानिया,देखेंगी हैप्पीनेस क्लास

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलानिया ट्रंप भारत दौरे के दौरान दिल्ली के सरकार स्कूलों में जाएंगीं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलानिया ट्रंप भारत दौरे के दौरान दिल्ली के सरकार स्कूलों में जाएंगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाली 'हैप्पीनेस क्लास' को देखना चाहती हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'हैप्पीनेस क्लास' की शुरुआत की थी, जिसकी काफी चर्चा होती है. मिलानिया दक्षिणी दिल्ली के किसी सरकार स्कूल में जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मिलानिया 25 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ स्कूल का दौरा करेंगी.

मिलानिया करीब एक घंटे तक स्कूल में रहेंगी और ये जानने की कोशिश करेंगी कि कैसे बच्चों को खुश रहने के टिप्स दिए जातें हैं और उनका तनाव कम किया जाता है.

2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक खास तैयारी की जा रही हैं. ट्रंप और मिलानिया आगरा भी जाएंगे और वहां ताजमहल का दीदार करेंगे. आगरा में दोनों के स्वागत के लिए पूरे शहर को चमकाया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का दौरा- अहमदाबाद में ‘गरीबी छिपाओ’ के बाद ‘गरीब हटाओ’?

आगरा के बाद ट्रंप और मिलानिया अहमदाबाद भी जाएंगे, जहां खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इस मौके पर लाखों लोगों के पहुंचे की बात की जा रही है.


ये भी पढ़ें : अकेले टेलीकॉम सेक्टर नहीं डूबेगा, नौकरी-बिजनेस-इकनॉमी सब खतरे में

अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप पीएम मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ‘‘यह कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम जैसा ही होगा जिसका आयोजन ह्यूस्टन में सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया था, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- ट्रंप के भारत दौरे में चकाचौंध बहुत लेकिन ठोस फैसलों की उम्मीद कम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×