जम्मू-कश्मीर के बडगाम के पास बुधवार को एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें वायुसेना के 6 अधिकारी और एक स्थानीय नागरिक शामिल हैं.
वायुसेना ने अपने बयान में कहा, "हेलिकॉप्टर पर सवार सभी 6 अधिकारियों की मौत हो गई है."
आज सुबह दस बजे एक Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर श्रीनगर से नियमित मिशन पर रवाना हुआ था. ये जम्मू-कश्मीर के बडगाम के पास 10:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर पर सवार वायुसेना के सभी 6 योद्धा शहीद हो गए. हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.इंडियन एयर फोर्स
पाक ने कहा, उसका कोई हाथ नहीं
क्रैश की घटना के बाद पाकिस्तान मिलिट्री के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि उनके देश का बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान से कोई कनेक्शन नहीं था.
बडगाम में भारतीय विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. हमारा उस विमान से कोई जुड़ाव नहीं था.आसिफ गफूर, पाकिस्तान मिलिट्री के प्रवक्ता
इससे पहले, गफूर ने कहा था कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर दो भारतीय विमानों को मार गिराया था, जिसमें से एक भारत में गिरा था.
- 01/05(फोटो: मुनीबुल इस्लाम/द क्विंट)
- 02/05(फोटो: मुनीबुल इस्लाम/द क्विंट)
- 03/05
- 04/05(फोटो: ANI)
- 05/05(फोटो: ANI)
ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. ठीक एक दिन पहले एयरफोर्स ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया था.
एक महीने में 5 विमान क्रैश
अभी हाल ही में भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान राजस्थान में पोखरण के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि पायलट विमान से सुरक्षित बच निकले थे. विमान ने जैसलमेर से प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी और शाम 6:10 पर यह पोखरण रेंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
ये भी पढ़ें- भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान, गिराए बम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)