ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से राजस्थान आ रहे 4 मजदूरों की मौत: अभी तक नहीं मिला मुआवजा

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
“घरवालों को सिर्फ ये पता था कि एक्सीडेंट हुआ है, जब चारों की लाश आई तब उनको पता चला कि उनकी मौत हो गई है. यहां परिवारों को नहीं बताया जाता अगर कोई मर गया.”

राजस्थान के चार प्रवासी मजदूरों के परिवार से मिले एक स्थानीय शख्स ने क्विंट से ये कहा. लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र से अपने घर राजस्थान के बांसवाड़ा जा रहे चार प्रवासी मजदूरी की रास्ते में मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
परोडा गांव में कालूराम भगोड़ा का घर
(फोटो: Tejas Darjee/The Quint)
रमेश भट्ट, नरेश, कालूराम और निखिल पांड्या उन 24 प्रवासी मजदूरों में शामिल हैं, जिनकी घंटों पैदल चलने से या एक्सीडेंट में मौत हो गई है. ये सभी मजदूर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकलने को मजबूर हो गए थे.

ऐसे खत्म हुआ सफर

ये चारों मुंबई से बांसवाड़ा के लिए निकले थे. चारों ने पैदल और टेंपो के सहारे 60 किलोमीटर का रास्ता भी तय कर लिया था. 28 मार्च की सुबह एक्सीडेंट में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक्सीडेंट मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर खानीवाड़े टोल बूथ पर हुआ. ये इलाका विरार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

परिवार को चारों की मौत का पता 29 मार्च को चला, जब चारों का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. अपनों को खोने के गम में चारों का परिवार टूट चुका है. परिवार चाहते हैं कि सरकार उन्हें मदद मुहैया कराए.

मुंबई में चाय की दुकान पर करते थे काम

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
रमेश भट्ट पिछले 25 सालों से मुंबई में काम कर रहे थे
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

नरेश (18) और कालूराम (18) को मुंबई में काम करते हुए एक साल भी नहीं हुआ था. दोनों वहां रमेश (55) के मुंबई के जोगेशवरी इलाके में चाय की दुकान पर काम करते थे. रमेश पिछले 25 सालों से मुंबई में काम कर रहा था, इसलिए जब उसे स्टॉल पर लड़कों की जरूरत पड़ी, तो वो नरेश और कालूराम को अपने साथ ले गया. जहां ये तीनों साथ में काम करते थे, वहीं एक्सीडेंट में मारा गया चौथा प्रवासी मजदूर, निखिल पांड्या भी एक टीस्टॉल पर काम करता था.

दक्षिण राजस्थान के इस पिछड़े आदिवासी जिले के पुरुष अक्सर काम के लिए गुजरात या महाराष्ट्र का रुख करते हैं. एक गांववाले ने बताया, "पिछले दो सालों में, MGNREGA भी लगभग खत्म हो गया है. यहां अब पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं बचा है. माता-पिता भी बच्चों को ये जगह छोड़ने के लिए कह रहे हैं."

जहां नरेश और कालूराम महीने में 6,000 और रमेश भट्ट 12,000 रुपये कमाते थे, वहीं, नरेश की कमाई करीब 9,000 रुपये प्रतिमाह थी.

कालूराम और नरेश के एक दोस्त ने कहा, "वो अक्सर दूसरे गांववालों के जरिये घर के लिए पैसे भेजते थे. और होली-दिवाली पर घर आया करते थे."

जब देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान हुआ, तो सभी की कमाई पर भी संकट गहराने लगा. चाय की दुकान के बिना मुंबई जैसे शहर में गुजारा मुश्किल था, इसलिए चारों ने बाकी सभी मजदूरों की तरह पैदल ही घर लौटने का फैसला किया. मुंबई से करीब 30 मजदूर साथ घर की ओर बढ़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार के पास नहीं कमाई का जरिया

अपने पिता रमेश का आखिरी फोन याद करते हुए, उनके 19 साल के बेटे राहुल ने कहा, “पापा ने कहा था कि वो खाना खाने के लिए रुके हैं और गुजरात बॉर्डर पहुंचने वाले हैं. ये 27 मार्च की रात की बात है, एक्सीडेंट से कुछ घंटे पहले की.”

रमेश बांसवाड़ा के आजना गांव मं अपनी पत्नी, बेटे और मां के साथ रहता था.

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
रमेश की फोटो के आगे बैठा उनका बेटा राहुल
(फोटो: Tejas Darjee/The Quint)

रमेश की पत्नी ने अन्न का एक दाना तक नहीं लिया है. बेटे राहुल ने बताया कि उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं. सरकार पर सवाल उठाते हुए राहुल ने पूछा, “अगर वो उके शव को इतनी जल्दी ला सकते हैं, तो उन्हें क्यों नहीं घर ला पाए? उन्हें इतने किलोमीटर तक पैदल क्यों चलना पड़ा?”

बांसवाड़ा के लोहरिया पाडा भगोड़ा गांव में रहने वाले नरेश ने 8 महीने पहले ही मुंबई में रमेश की दुकान पर काम करना शुरू किया था. नरेश का परिवार आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर है. उसका एक छोटा भाई, एक छोटी बहन है. उसके माता-पिता गांव में छोटे-मोटे निर्माण कार्य में काम करते हैं.

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
18 साल के नरेश ने 8 महीने पहले ही मुंबई में काम करना शुरू किया था
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश के पिता ने बताया कि बांसवाड़ा में कोई काम नहीं होने के कारण वो 8 महीने पहले ही मुंबई गया था. उसका छोटा भाई (9) और बहन (17) रो-रोकर पूछते हैं: “मेरे भाई की मौत क्यों हुई? एक टेंपो लोगों की जान कैसे ले सकता है?”

एक मजदूर ने नरेश के फोन से ही चारों की मौत की खबर गांववालों और पुलिस को दी थी. क्विंट को मिले एक वीडियो में दिखाई देता है कि एक प्रवासी मजदूर हाईवे पर शवों की पहचानते हुए पुलिस से बात कर रहा है.

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
18 साल के कालूराम के माता-पिता गांव में ही दिहाड़ी मजदूर हैं
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

परोडा गांव में कालूराम के घर का भी ऐसा ही कुछ हाल है. उसके पिता, देवजी उसकी कमाई पर ही निर्भर थे. उन्होंने कहा,

“मैंने उससे एक दिन पहले ही बात की थी. उसने कहा था कि उसे भूख लगी है, लेकिन वो ठीक है. वो जल्द घर आना चाहता था, इसलिए दिन-रात पैदल चल रहा था.”

बांसवाड़ा के मोटी बस्ती में रहने वाले 25 साल के निखिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां थीं. पिता प्रकाश के लिए, बेटा निखिल ही सबकुछ था. परिवार में वही कमाई का जरिया था. प्रकाश ने कहा, “मैं बीमार रहता हूं और काम नहीं कर पाता. हमेशा बुखार और दर्द लगा रहता है. मैं उसके बिना कैसे जी पाऊंगा?”

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
25 साल का निखिल अपने पिता का सहारा था
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

निखिल का एक छोटा भाई भी है, जो स्कूल खत्म कर कॉलेज ज्वाइन कर चुका है. उसे अब नहीं मालूम कि वो आगे पढ़ाई जारी रख पाएगा या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“हमारे दुख का कोई मतलब नहीं क्या?”

परिवार को नहीं पता है कि टेंपो ड्राइवर को अब तक गिरफ्तार किया गया या नहीं. प्रकाश के पिता पूछते हैं, “हमें कोई जानकारी नहीं ह कि वो गिरफ्तार हुआ या नहीं. किसी ने हमसे बात नहीं की, जैसे हमने जो खोया, उसका कोई मतलब नहीं.”

लॉकडाउन के बाद पैदल घर लौट रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट में हुई मौत
बांसवाड़ा में निखिल का घर
(फोटो: Tejas Darjee/The Quint)

क्विंट ने विरार पुलिस स्टेशन के सब-डिविजनल पुलिस अफसर (SDPO) रेणुका वाघडे़ को कॉल किया, जिन्होंने बताया कि टेंपो में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, “ड्राइवर ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन 28 मार्च को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वो अभी जेल में हैं और संबंधित अपराधों के लिए उसपर चार्जशीट फाइल करने की तैयारी की जा रही है.”

इन सभी परिवारों का कमाने का जरिया छिन गया है. ऐसे में, ये बस सरकार से मुआवजा चाहते हैं. निखिल के भाई का कहना है कि इससे उनकी काफी मदद होगी और उसे अपनी पढ़ाई शायद न छोड़नी पड़ी. इस स्टोरी से उम्मीद रखते हुए प्रकाश ने कहा, “हम राजस्थान या महाराष्ट्र सरकार के मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं, अभी तक किसी ने कोई मदद नहीं की है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×