सबसे बड़ी अदालत ने कह दिया है लोकतंत्र में भीड़तंत्र की जगह नहीं. सरकारें मौके पर फैसले करने वाली भीड़ पर काबू करें? लेकिन देखिए सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के कुछ घंटे बाद ही सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों का आरोप था कि अग्निवेश आदिवासियों को भड़काते हैं इसलिए हमने उन्हें सबक सिखा दिया.
साल 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ खाने के कथित आरोप के बाद भीड़ ने अखलाक नाम के एक युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद तो भीड़ के हमलों की घटनाओं का सिलसिला ही शुरू हो गया. भीड़ ने देशभर में करीब 31 निर्दोष लोगों को पीट पीटकर मार डाला है.
अप्रैल 2017: अरवल में पहलू खान की हत्या
अप्रैल 2016 में राजस्थान के अलवर जिले में 55 साल के पहलू खान की कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मई 2017: झारखंड में 7 लोगों की हत्या
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास वर्मा, गौतम वर्मा और उनके साथी गंगेश गुप्ता ने ग्रामीण इलाकों में शौचालयों के लिए खुदाई करने का बिजनेस शुरू किया था. 18 मई की रात जब वे जमशेदपुर वापस लौट रहे थे. तब करीब 1,000 लोगों ने भीड़ इन लोगों की हत्या कर दी.
वहीं 19 मई 2017 को झारखंड के ही सरायकेला खरसावां जिले में नईम, शेख सज्जू, शेख सिराज और शेख हलीम नाम के युवकों को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने हत्या कर दी.
दरअसल एक न्यूज पेपर में खबर पब्लिश हुई थी कि इस इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. जिसके बाद ये खबर फेसबुक और वाट्सएप पर तेजी से फैल गई. और इसके बाद इसी शक के आधार पर लोगों की भीड़ ने इन दो घटनाओं को अंजाम दिया और सात लोगों की जान ले ली.
22 जून 2017: बल्लभगढ़ ट्रेन में जुनैद की हत्या
पिछले साल जून में दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रही ट्रेन में 16 साल के युवक जुनैद की भीड़ ने पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
9 मई 2018: तमिलनाडु में महिला की हत्या
तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में एक 65 साल की महिला रुक्मणी जब अपने रिश्तेदारों के साथ मंदिर से लौट रही थी तो वहां खेल रहे कुछ बच्चों को चॉकलेट दे दी. बाद में ये अफवाह फैल गई कि महिला ने बच्चों को उठाने के लिए ऐसा किया. करीब 200 लोगों की भीड़ ने इस महिला की हत्या कर दी.
23 मई 2018: बेंगलुरू में युवक की हत्या
बच्चा चोर गिरोह की अफवाह की वजह से ही बेंगलुरू में राजस्थान के एक मजदूर कालू राम की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
23 मई 2018: तेलंगाना में ऑटो ड्राइवर की हत्या
तेलंगाना के नालगोंडा में चोरी और किडनैपिंग की अफवाह के बाद एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर एन बालाकृष्णन की भीड़ ने हत्या कर दी.
8 जून 2018: असम में दो युवकों की हत्या
बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से असम के कार्बी आंगलोंग जिले में गुवाहाटी के कहने वाले अभिजीत नाथ और निलोत्पल दास की 500 लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी. बाद में पता चला कि इनमें से नाथ कॉन्ट्रैक्टर थे, जबकि दास गोवा में इंजीनियर था.
जून 2018: पश्चिम बंगाल में दो लोगों की हत्या
पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में 13 जून 2018 को 60 लोगों की भीड़ ने मिलकर एक आदमी की हत्या कर दी, वहीं 23 जून को पूर्वी मिदनापुर में एक 36 साल के आदमी संजय चंद्रा की हत्या को अंजाम दे दिया गया.
19 जून 2018: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हत्या
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गोकशी के आरोप में एक शख्स की भीड़ ने हत्या कर दी. हालांकि इस मामले पर पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि एक मामूली झगड़े को जानबूझकर गोकशी का मामला बनाया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है.
22 जून 2018: छत्तीसगढ़ में एक की हत्या
बच्चों के किडनैपिंग के संदेह में छत्तीसगढ़ के सरजुगा में एक आदमी की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
ये भी देखें- VIDEO | हिंदुत्व के नाम पर गुंडागर्दी का लाइसेंस किसकी शह पर?
28 जून: त्रिपुरा में तीन लोगों की हत्या
पिछले महीने त्रिपुरा में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैलने के बाद 28-29 जून को पश्चिमी त्रिपुरा, दक्षिणी त्रिपुरा और सिपाहिजाला में दो पुरुष और एक महिला की लोगों ने हत्या कर दी.
28 जून: पिछले महीने 28-29 जून को त्रिपुरा में लिंचिंग के तीन मामले सामने आए. इन सभी मामलों में बच्चा चोर घूमने की सोशल मीडिया पर अफवाह बड़ी वजह थी.
जुलाईः महाराष्ट्र में 9 लोगों की हत्या
महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग की अलग-अलग घटनाओं में इस महीने 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. 1 जुलाई को धुले जिले में बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के बाद खानाबदोश गोसावी कम्युनिटी के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं औरंगाबाद जिले में 3 लोग और गोंदिया में भी एक व्यक्ति लिंचिंग का शिकार बने.
ये भी देखें- VIDEO | मॉब लिंचिंग के जिम्मेदार WhatsApp पर यकीन करना बंद करो
15 जुलाई 2018
कर्नाटक के बीदर में गूगल के लिए काम कर रहे एक्सेंचर के इंजीनियर मोहम्मद आजम की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हैं. इन पर भीड़ ने बच्चा उठाने वाला गैंग का समझकर हमला किया.
ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग: सरकार को SC की फटकार, बताए भीड़तंत्र से कैसे निपटेगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)