ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ड्रग्स: NCB ने कहा- डार्कनेट का हुआ इस्तेमाल, देरी के लिए अनन्या को फटकार

बॉलीवुड के एक और नामी शख्स का नाम सामने आया है, NCB जल्द ही उसे भी पूछताछ के लिए बुलाएगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच तेज कर दी है. एक तरफ NCB ने 23 अक्टूबर को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मामले में ड्रग्स के लेन-देन में डार्कनेट के इस्तेमाल के संकेत दिया है. दूसरी तरफ रडार पर चल रहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) को पूछताछ में देर से आने के लिए भी फटकार लगाई गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCB ने कहा ड्रग्स के लेनदेन में हुआ डार्कनेट का इस्तेमाल

समाचार एजेंसी पीटीआई ने 23 अक्टूबर को रिपोर्ट प्रकाशित की है कि NCB के अनुसार मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में ड्रग्स के लेन-देन के लिए डार्कनेट का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि एजेंसी ने आर्यन खान के इस नई खोज से जुड़े होने के बारे में कुछ नहीं कहा.

डार्क नेट सीक्रेट और आमतौर पर गैर-कानूनी इंटरनेट पोर्टल है जिसे केवल खास सॉफ्टवेयर, कॉन्फिगरेशन आदि के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है.

यह पहली बार नहीं है जब NCB ने डार्कनेट का उल्लेख किया है. क्रूज पर छापेमारी के तुरंत बाद भी उसके अधिकारियों ने डार्कनेट और बिटकॉइन का उल्लेख किया था. लेकिन अब एजेंसी ने दावा किया है कि किस तरह से डार्कनेट का इस्तेमाल किया गया है.

समाचार एजेंसी ने NCB के एक अधिकारी के हवाले से बताया एजेंसी ने आरोपियों के पास से हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया है. इस वीड को डार्क नेट के जरिए खरीदा गया था.

0

पूछताछ में देर पहुंची अनन्या पांडे

NCB के दिए दूसरे समन में अनन्या 22 अक्टूबर को 11 बजे के बजाय 2 बजे पहुंचीं. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें समय पर आने के लिए चेतावनी दी.

मुंबई NCB एक्ट्रेस अनन्या के 2 मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत कुछ इलेक्ट्रॉनिक गॅजेटस का डाटा रिट्रीव करने के काम मे जुट गई है. एजेंसी को अनन्या के मोबाइल चैट्स, फोटो और वॉइस नोट्स समेत कई चैट्स के हिस्सो को डिलीट किया जाने का शक है.

बॉलीवुड से जुड़े एक और शख्स का नाम सामने आया

22 अक्टूबर की सुबह 4 बजे NCB ने एक 24 साल के युवक को मलाड से पकड़ा था और पूरे दिन उससे पूछताछ के बाद देर रात उसे छोड़ दिया गया. उसे दोबारा सोमवार, 25 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

NCB ने इस युवक का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है और उसके मोबाइल से एक बॉलीवुड के नामी शख्स का नाम सामने आया है. NCB जल्द ही उसे भी पूछताछ के लिए बुलाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×