ADVERTISEMENTREMOVE AD

Air Strike पाकिस्तान में हुई, भारत के कुछ लोगों को सदमा लगा: मोदी

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धार सीट करीब 6 हजार वोटों से जीती थी. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के धार में रैली की. इस दौरान उन्होंने आतंकियों से लेकर विपक्ष तक की जमकर आलोचना की. विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा, ‘एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई है लेकिन सदमा भारत में बैठ कुछ लोगों को लगा है.’

मोदी ने कहा, “आज हम आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक करते हैं, आतंकियों के स्लीपर सेल पर स्ट्राइक करते हैं. लेकिन पिछली सरकार हर आतंकी हमले के बाद चुप बैठ जाती थी या बैठकर आंसू बहाते थे. इनका वही चेहरा एक बार फिर सामने आया है. एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई है लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने आगे कहा, "भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है. अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा, ये भी उन्हें बता दिया जाएगा."

एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा:

दशकों तक हमारे देश पर राज करने वाली पार्टी अब हमारी बहादुर जवानों की क्षमता पर सवाल उठा रही है, खासकर मध्य प्रदेश के नेता. आज उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला एक दुर्घटना है. ये उनकी मानसिकता है, वो वही लोग हैं, जिन्होंने 26/11 के दौरान पाक को क्लीनचिट दी थी.

नरेंद्र मोदी ने इंदौर से करीब 65 किलोमीटर दूर धार में पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इसके साथ ही, सूबे में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी ने रैली की.

29 सीटों में BJP को 26 पर मिली थी जीत

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की धार सीट करीब 6 हजार वोटों से जीती थी. हालांकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में बीजेपी की 15 साल पुरानी सत्ता चली गई थी और कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी.

बता दें, कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 26 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 3.

ये भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक में सिर्फ आतंकी ही नहीं, मोदी विरोधी मुद्दे भी ध्वस्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×