ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal Plane Crash: गाजीपुर के 4 दोस्तों की मौत,DNA सैंपल से होगी शवों की शिनाख्त

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत हुई है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल (Nepal Plane Crash) के पोखरा में मकर संक्रांति पर रविवार 15 जनवरी की सुबह हुए विमान दुर्घटना में पांच भारतीय युवकों की मौत की सूचना से देश गमगीन है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के चार युवकों की मौत से पूरा इलाका सन्नाटे में है. परिजन बेहाल है.

वहीं बिहार के सीतामढ़ी इलाके का एक युवक भी दुर्घटना में मारा गया है. घटना के 30 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद परिजनों का धैर्य जवाब दे गया.

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत हुई है.

गाजीपुर मुख्यालय पर पहुंचे परिजनों ने शव की मांग की.

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजीपुर मुख्यालय पर पहुंचे परिजनों ने बेटे और भाई के शव की मांग की. प्रशासन ने नेपाल एंबेसी से बात कर चारों युवकों के घर से 1-1 परिजन को काठमांडू जाने का प्रबंध किया है साथ में ग्राम प्रधान को भी भेजा गया है. सभी सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए निकले हैं.

5 लोग काठमांडू के लिए रवाना हुए

जिला प्रशासन के मुताबिक कुल 5 लोग काठमांडू के लिए रवाना हुए. इनमें गाजीपुर के चकजैनब गांव के प्रधान विजय जायसवाल के साथ मृतक सोनू जायसवाल के पिता राजेंद्र जायसवाल, मृतक अनिल राजभर के पिता रामदरश राजभर, मृतक विशाल शर्मा के भाई विश्वजीत शर्मा, मृतक अभिषेक कुशवाहा के भाई अभिनेष कुशवाहा गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के बरेसर अलावलपुर निवासी सोनू जायसवाल अपने तीन अन्य दोस्तों अभिषेक कुशवाह, अनिल कुमार राजभर, विशाल शर्मा और अपने बिहार राज्य के सीतामढ़ी निवासी रिश्तेदार संजय जायसवाल के साथ 13 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए गए थे.

यह लोग रविवार को काठमांडू से पोखरा के लिए यति एयरलाइंस के विमान में सवार हुए थे. पोखरा में लैंडिंग से पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांचों की जान चली गई. सोनू जायसवाल ने पिछले महीने नेपाल घूमने का प्लान बनाया था. चारों 13 जनवरी को कार से पहले मऊ और फिर वहां से बस से काठमांडू गए थे. रविवार को काठमांडू से पोखरा जाने लिए विमान में सवार हुए थे. लेकिन लैंडिंग से पहले दुर्घटना का शिकार हो गए.

अनिल चलाता था जन सेवा केंद्र तो अभिषेक करता था फाइनेंस का काम

पोखरा विमान दुर्घटना में मारे गए संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी में ही प्रॉपर्टी का काम करता था. सोनू जयसवाल गाजीपुर में शराब की दुकान चलाता था. सोनू ने ही अनिल राजभर को पैसे देकर जन सेवा केंद्र खुलवाया था.

अभिषेक कुशवाहा टीवीएस के शोरूम पर फाइनेंस का काम देखता था. वहीं विशाल शर्मा एक कंप्यूटर सेंटर चलाता था. सभी निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से थे. सोनू का मकान वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी में भी है. वह ज्यादातर वाराणसी में ही रहता था. हर दो साल अपने दोस्तों को बाहर घुमाने ले जाता था.

0

मृतक के डीएनए टेस्ट मिलान के बाद ही सौंपी जाएगी लाश

प्रशासन के मुताबिक नेपाल सरकार पहले शवों का पोस्टमार्टम कराएगी, उसके बाद जो लोग यहां से गए हैं इनके डीएनए टेस्ट मिलान कराने के बाद ही शव सौंपा जाएगा. बता दें कि दुर्घटना में 72 लोगों की मौत हुई है, अब तक 70 लाशें मिली हैं. लेकिन 2 का अभी तक पता नहीं चला है, उनकी तलाश जारी है.

(न्यूज इनपुट्स - चंदन पांडेय)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×