नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआई) लगातार अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसती जा रही है. जम्मू-कश्मीर में एनआई की नजर ऐसे ही कई नेताओं पर है. इसी क्रम के तहत अब कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को अटैच कर दिया गया है. श्रीनगर में मौजूद इस घर को अब तब तक बेचा नहीं जा सकता है, जब तक एनआई जांच कर रही है.
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत ये कार्रवाई हुई है. बताया गया है कि इस घर को अंद्राबी ने कई गैरकानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया था
टेरर फंडिंग के आरोप
एनआईए लगातार ऐसे अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा सर रही है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं. एनआईए ने आसिया अंद्राबी पर भी टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं. जिसके तहत उन पर जांच चल रही है. अंद्राबी को आतंकी संगठनों का करीबी माना जाता है. आतंकी हाफिज सईद के साथ भी कई बार उनके लिंक जुड़ते हुए देखे गए. आरोप है कि उन्हें हाफिज सईद का आतंकी संगठन फंड मुहैया करवाता है.
पूछताछ का दौर जारी
एनआईए ने इससे पहले दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से भी आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, "इस्लाम को एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था." अनीस-उल-इस्लाम जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान में विलय की वकालत करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाती है. इस्लाम के पिता ने अलगाववादी नेता की बेटी से शादी की है. एनआईए ने इस्लाम के पिता शाह को 2017 में गिरफ्तार किया था. उस पर मई और जुलाई 2017 में कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए आतंकी फंडिंग का मामला दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)