ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया गैंगरेप: नया डेथ वॉरंट जारी, अब 1 फरवरी को होगी फांसी

मुकेश कुमार सिंह की दया याचिका के कारण आगे बढ़ी फांसी की डेट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2012 निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली कोर्ट ने नया डेथ वॉरंट जारी किया है. निर्भया के चारों दोषियों को अब 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले गैंगरेप के चार दोषियों- विनय, अक्षय, मुकेश सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी को फांसी होनी थी, लेकिन मुकेश के दया याचिका दाखिल करने के कारण इसमें देरी हो गई. मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है.

“तारीख पर तारीख”

फांसी की नई तारीख पर निर्भया की मां आशा देवी नाराज हैं. उन्होंने कहा, ‘जो मुजरिम चाहते थे, वही हो रहा है. तारीख पर तारीख... तारीख पर तारीख. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषी की सुनी जाती है.’

मुकेश कुमार की दया याचिका खारिज

दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है. फांसी से बचने की कोशिश में निर्भया के दोषी मुकेश ने दिल्ली सरकार के पास दया याचिका लगाई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे खारिज करते हुए उप-राज्यपाल को भेज दिया था. इसके बाद उपराज्यपाल कार्यालय से वो दया याचिका गृह मंत्रालय के पास भेज दी गई. गृह मंत्रालय ने इस याचिका को राष्ट्रपति भवन भेजा और राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी है.

0

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन गुप्ता

दोषी पवन गुप्ता ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है. दोषी पवन कुमार गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि साल 2012 में घटना के दौरान वो नाबालिग था. इसी के आधार में उसने कोर्ट से राहत देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने दोषी की सभी दलीलों को खारिज कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×