ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर सरकार का पलटवार,कहा- देश को गुमराह कर रही कांग्रेस  

राफेल पर निर्मला सीतारमण ने सरकार का किया बचाव

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल पर संसद में राहुल के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. राफेल सौदे पर संसद में जवाब देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस से यह पूछा जाना चाहिए कि उसने राफेल से खिलवाड़ क्यों किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतारमन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ऊपर है और इसीलिए हम तय समय से पांच महीने पहले ही सारे विमानों को भारत ला रहे हैं. जबकि कांग्रेस वर्षों की सौदेबाजी के बाद भी राफेल नहीं ला पाई. दरअसल कांग्रेस बगैर कुछ लिए राफेल विमान देश में नहीं लाना चाहती थी. वह बताए किस वजह से डील की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

रॉबर्ट वाड्रा पर हमला

सीतारमन ने कहा कि संसद में हंसी मजाक करना ठीक है लेकिन हर AA के बाद एक RV और Q भी है. उन्होंने कहा कि ये RV प्रधानमंत्री का दामाद नहीं बल्कि देश का दामाद है. उन्होंने कहा कि यूपीके के वक्त भी एचएएल के साथ कोई करार साइन नहीं किया गया था, इसलिए कांग्रेस एचएएल के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दसॉ ने कहा था,एचएएल में बनने वाले विमानों की गारंटी नहीं लेंगे’

उन्होंने कहा कि दसॉ ने एचएएल में बनने वाले राफेल विमानों की गारंटी लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी तब इन मुद्दो का समाधान नहीं निकाला था और आज आंसू बहा रहे हैं. कांग्रेस की तो राफेल डील करने की नीयत ही नहीं थी. निर्मला ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस को रक्षा सौदे की गोपनीयता समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहला राफेल विमान 2019 यानी डील के तीन साल के भीतर आ जाएगा जबकि कांग्रेस यह काम नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी विमान भारत आ जाएंगे. यूपीए के वक्त में 10 साल तक करार की प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाई जबकि हमने 3 महीने में यह करके दिखाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×