DTC Bus Live Location: ओला-ऊबर में लोग अपनी कैब की लाइव लोकेशन देख सकते हैं, लेकिन क्या दिल्ली के DTC बसों के साथ ऐसा संभव है? जी, बिल्कुल!
अब आप बस स्टैंड पर खड़े हैं और लाइव देखना चाहते हैं कि आपके पास बस कितनी देर में पहुंचेगी या आप जिस नंबर की बस का इंतजार कर रहे हैं वो कहां पहुंची है, तो ये बिल्कुल संभव हो गया है.
दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए इस सुविधा को ONE Delhi APP के जरिए लागू कर दिया है. ये सुविधा दिल्ली के 500 बस रूट्स पर 7300 से भी ज्यादा बसों में दी गई है.
क्या है ONE Delhi APP? दिल्ली सरकार ने परिवहन को सरल बनाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम वन दिल्ली ऐप है. इस ऐप पर दिल्ली का पूरा ट्रांसपोर्ट एक साथ लाने की कोशिश की गई है. रोज ट्रैवल वाले यात्री को इस ऐप के जरिए काफी सहूलियत देने की कोशिश की गई है.
इस मोबाइल ऐप को दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), दिल्ली के साथ मिलकर विकसित किया है.
ONE Delhi APP क्या-क्या बताएगा? BUS की लाइव लोकेशन के अलावा ये ऐप बस का ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा, आस-पास EV स्टेशन की जानकारी, कहीं जाना हो तो डायरेक्शन मैप की सुविधा भी देता है.
क्या पैसे भी देने होंगे? जी नहीं! दिल्ली सरकार का ये ऐप बिल्कुल मुफ्त है. कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है. बस आपके फोन में डेटा रिचार्ज होना चाहिए. बिना मोबाइल डेटा ऑन किए इसकी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.
कैसे देख सकते हैं बस की लाइव लोकेशन?
सबसे पहले अपने मोबाइल एंड्रोएड या ios पर One Delhi APP इंस्टॉल करें.
इसके बाद अपना नाम, जेंडर, इमेल और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट बटन दबाएं.
सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे भरें और सेव करें.
इसके बाद आपके सामने ऐप का होमपेज खुलेगा, इसमें कई ऑपशन होंगे.
सबसे पहले 'बस' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आस-पास के बस स्टैंड की जानकारी दिखेगी. ऊपर एक मैप भी दिखेगा जिसमें बस की लाइव लोकेशन देख पाएंगे.
इसकी जरूरत क्यों पड़ी? दिल्ली में आज भी काफी लोग बस में सफर नहीं करते हैं, जिसका एक बड़ा कारण है कि लोगों को बस रूट की जानकारी नहीं होती. ट्रैफिक जाम भी इसका एक कारण है. अब आपको पहले पता चल जाएगा कि कहां कितना ट्रैफिक है. संभव है कि आने वाले दिनों में लोग इस ऐप को पसंद करें और सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग को बढ़ावा दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)