बिहार के पटना में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड के निजी कोचिंग संस्थान में बम से हमला कर दिया गया. जिस समय यह हमला किया गया उस समय कोचिंग में छात्र भी मौजूद थे, कई छात्रों को चोट आई है. वहां तेज आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कोचिंग संचालक का आरोप है कि 5 लाख रूपये रंगदारी और फ्री में एडमिशन न देने को लेकर यह हमला किया गया है. संचालक ने बताया है कि मेरे साथ मारपीट और कोचिंग में तोड़फोड़ भी गई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कोचिंग संचालक ने बताया कि राजा नाम का व्यक्ति अपने आप को एक राजनीतिक दल का सदस्य बताता है, जो दो दिन पहले आया था और कहा था कि मुझे 5 लाख रूपये महीने रंगदारी देना होगा और मेरे एक फोन करने पर फ्री में एडमिशन देना होगा. अगर ऐसा न हुआ तो जान से मार देंगे. इस पर मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद आज कुछ लोगों ने कोचिंग में तोड़फोड़ की और बम से हमला किया.
कोचिंग संचालक ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि रात 9 बजे हमला होता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है, और जांच का हवाला देकर पल्ला झाड़ देती है.
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि एक राजा यादव नाम का लड़का है, फिलहाल उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उसका मोबाइल नंबर मिला है. मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी राजा यादव बलपूर्वक फ्री में कोचिंग में एडमिशन कराना चाहता था, लेकिन जब कोचिंग संमचालक ने इनकार किया तो उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)