तमिलनाडु में जिस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे.
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पृथ्वी सिंह की पत्नी ने ये दावा किया है. युद्ध कौशल में अपना लोहा मनवा चुके पृथ्वी का एयरफोर्स में अपना जलवा था.
पृथ्वी सिंह के घर पर छाया मातम
पृथ्वी सिंह का परिवार आगरा के न्यू आगरा इलाके के सरन नगर में रहता है और इस वक्त उनके घर के बहार भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है की सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्वी की गिनती वायुसेना के जाबांज पायलट्स में होती थी.
पृथ्वी सिंह के पिता ने बताया कि उनके पास इसकी सीधी जानकारी नहीं थी, लेकिन मुंबई में रह रही सबसे बड़ी बेटी शकुंतला ने टीवी पर खबर देखी थी तो उसने पृथ्वी की पत्नी कामिनी को फोन मिला इसकी जानकारी दी. वहां से उन्हें उनके बेटे के निधन की जानकारी मिली.
पृथ्वी ने छठवीं कक्षा में सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला लिया. वहीं से एनडीए में सलेक्ट हो गए. 2000 में भारतीय वायुसेना में ज्वाइनिंग हुई. पृथ्वी सिंह वर्तमान में विंग कमांडर थे और कोयम्बटूर के पास एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे .
अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
सेना के जिस हेलिकाप्टर के क्रैश हो जाने से ये हादसा हुआ उसे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान ही उड़ा रहे थे, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये परिवार का दावा है.
पृथ्वी सिंह के परिवार वालों ने बताया कि अब तक उनके पास वायुसेना के किसी भी अधिकारी का फोन नहीं आया है, लेकिन खबरों को देखकर सब साफ हो चुका है के पृथ्वी सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)