सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की तमिलनाडु के कन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसें में मौत पर देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं ने सीडीएस रावत समेत अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम-राष्ट्रपति ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक बेहतरीन सैनिक बताया. पीएम ने ट्वीट किया, ''जनरल रावत एक बेहतरीन सैनिक थे. वह एक सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सामरिक मुद्दों पर उनका ज्ञान और दृष्टिकोण बेहतरीन था, उनके निधन से मुझे काफी दुख हुआ है. ओम शांति.''
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अचानक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. देश ने आज एक बहादुर बेटा खो दिया. उन्होंने 4 दशकों तक बहादुरी के साथ मातृभूमि की सेवा बिना किसी स्वार्थ के की. उनके परिवार के प्रति सांत्वनाएं व्यक्त करता हूं.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जनरल रावत का निधन देश के लिए बड़ा झटकाः राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीडीएस जनरल रावत की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '' तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सैन्य बलों के 11 अन्य लोगों के निधन पर काफी दुखी हूं. उनका निधन सेना और देश के लिए काफी बड़ा झटका है.''
दुख की इस घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा हैः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शोक जताते हुए कहा, ''जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व दुखद घटना है और उनके परिवार के साथ हमारी दुआएं हैं, जान गंवाने वाले अन्य लोगों के लिए भी सांत्वनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुख की घड़ी में भारत एकसाथ साथ खड़ा है.''
शाह ने भी जताया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने रावत के निधन के पर दुख जताते हुए ट्वीट किया,'' देश के लिए एक बेहद ही दुखद दिन, हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को खो दिया. वह बहादुर सैनिकों में से थे, जिन्होंने पूरी लगन के साथ देश की सेवा की. उनके अदम्य योगदान को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है. मैं बेहद दुखी हूं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)