ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद अनिल बलूनी को दिया गया प्रियंका गांधी का सरकारी बंगला

प्रियंका गांधी वाड्रा को 1 जुलाई को लोधी एस्टेट स्थित सरकारी घर को खाली करने का नोटिस जारी हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का दिल्ली स्थित सरकारी बंगला बीजेपी सांसद और मीडिया सेल इनचार्ज अनिल बलूनी को अलॉट किया गया है. केंद्रीय आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय की तरफ से रविवार को ये जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकारी नोटिस में कहा गया है, “प्रियंका गांधी का बंगला अनिल बलूनी को उनके निवेदन पर दिया जा रहा है. कांग्रेस नेता के खाली करने पर उन्हें ये बंगला दिया जाएगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूनी ने स्वास्थ्य कारणों से अपने आवास में बदलाव के लिए अनुरोध किया था. कुछ समय पहले उनका कैंसर का इलाज किया गया था.

प्रियंका गांधी वाड्रा को 1 जुलाई को लोधी एस्टेट स्थित सरकारी घर को खाली करने का नोटिस जारी हुआ था. नोटिस में कहा गया था कि प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इस सिक्योरिटी ग्रेड के तहत सरकारी आवास देने का प्रावधान नहीं है.

सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई थी. इसके बदले उन्हें जेड-प्लस सिक्योरिटी दी गई थी.

इस नोटिस के मुताबिक, आवास का अलॉटमेंट 1 जुलाई से ही रद्द हो गया था. ये घर खाली करने के लिए प्रियंका गांधी को एक महीने का समय दिया गया है. अगर प्रियंका 1 अगस्त तक घर खाली नहीं करती हैं, तो जुर्माने का प्रावधान बताया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×