ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमला: सर्वदलीय बैठक में आतंक के खिलाफ एकजुट दिखे सभी दल

शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया गया था.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: हेरा खान

वीडियो प्रोड्यूसर: आशुतोष भारद्वाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है. जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ पुलवामा हमले की निंदा की है. इसमें कहा गया है कि हम और पूरा देश जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है. भारत पिछले तीन दशकों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है. पूरे देश को एक साथ मिलकर ऐसी चुनौतियों से लड़ने के लिए आवाज उठानी होगी.

0
शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया गया था. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी.

विदेश मंत्रालय पहुंचे तमाम देशों के प्रतिनिधि

पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तमाम देशों के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंच चुके हैं. अब तक जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में छद्म युद्ध: सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के नए तरीके

शुक्रवार देर रात को शहीदों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पालम एयरपोर्ट पर उन्होंने शहीदों की ताबूतों पर फूलमाला चढ़ाई. पीएम के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमलाः ये हैं देश के लिए बलिदान देने वाले CRPF के 40 जवान

शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया गया था.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हदसे में 40 जवान शहीद हो गए है. घायलों को आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं.

इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में 100 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था.

ये भी पढ़ें-

पुलवामा हमला: आज होगा शहीदों का अंतिम संस्कार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें