यूपी: मंत्रियों के विभागों की लिस्ट फाइनल, आज एलान संभव
उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है. मंगलवार को यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रियों के विभागों के लिस्ट को लगभग फाइनल कर दिया है. हालांकि कुछ विभागों के बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इससे पहले कल दिन में योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष समेत कई लोगों से मुलाकात की और संसद में लोकसभा सांसद के तौर पर अपना आखिरी भाषण दिया.
योगी के दिल्ली में रहने के बावजूद भी यूपी में भरपूर एक्शन था. सूबे की सत्ता संभालने के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लिए ये 6 फैसले लिए.
धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की गोली मारकर हत्या
झारखंड के धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने नीरज सिंह की गाड़ी पर एके-47 से गोलियां बरसाईं. हमला उस वक्त हुआ, जब नीरज सिंह अपने घर वापस लौट रहे थे. उनकी गाड़ी में चार अन्य लोग सवार थे.
घर से कुछ दूर पहुंचते ही पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने नीरज सिंह की कार पर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
अमेरिका की तर्ज पर अब ब्रिटेन ने मुस्लिम देशों के यात्रियों पर लगाई पाबंदियां
अमेरिका की तरह ही अब ब्रिटेन ने भी मुस्लिम बहुल 6 देशों के यात्रियों के लिए कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम के तहत इन देशों से आने वाली उड़ानों में यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाने पर बैन होगा.
तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह प्रतिबंध लगाया है. इस फैसले से 6 ब्रिटिश और 8 विदेशी एयरलाइंस प्रभावित होंगी.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को कहा खेलों का डोनाल्ड ट्रंप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मैदान पर खिलाड़ियों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विवाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से की. ऑस्ट्रेलिया के अखबार 'द डेली टेलिग्राफ' में लिखा है कि विराट कोहली खेल जगत के डोनाल्ड ट्रंप हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह कोहली ने अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया पर दोष मढ़ने का फैसला किया है.
दरअसल कोहली ने बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कड़ी आलोचना की थी और अप्रत्यक्ष रूप से बेईमान कहा था. यहां से इस विवाद ने नया रूप ले लिया था.
एक्सप्रेस ट्रेन के किराए पर शताब्दी में कर सकते हैं सफर
रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे एक अप्रैल से एक नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत अगर आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रह जाता है, तो आपको राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है. इसके लिए आपको टिकट बुकिंग करते समय अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
रेलवे ने इस योजना को 'विकल्प' नाम दिया है. यह योजना राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी सभी ट्रेनों में लागू होगा.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में योगी, यूपी में एक्शनः दूसरे दिन कई बड़े फैसले
सरकार का प्रस्ताव- 2 लाख से ज्यादा कैश लेने पर 100% जुर्माना
अयोध्या का सच: एक चमत्कार... और बाबरी मस्जिद में रामलला की वापसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)