ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: शपथ के बाद एक्शन में आए योगी, रांची टेस्ट का आज आखिरी दिन

Qबुलेट में पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें. 

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी आदित्यनाथ ने 15 दिनों में मंत्रियों से मांगा संपत्ति का ब्योरा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपनी आय और चल अचल संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है. इस बीच लखनऊ में सीएम आवास की पुरानी नेमप्लेट बदल दी गई है. 'आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री' के नाम की नई नेमप्लेट लगा दी गई है.

Qबुलेट में पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें. 
योगी आदित्यनाथ. (फोटो: Ians)

योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा 44 लोगों ने कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दाैरान मंच पर पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने भी यूपी की सरकार को बधाई देते हुए कहा, ‘विकास हमारा मूल मंत्र और मकसद है.’

पढ़ें पूरी खबर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाट आंदोलन टलने के बाद भी दिल्ली में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम

जाट आरक्षण की मांग को लेकर शुरू होने वाला जाट आंदोलन 15 दिनों के लिए टल गया है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पूर्ण तैयारी कर रखी है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने 3300 पुलिसकर्मी और इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की दो कंपनिया तैनात की हैं.

Qबुलेट में पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें. 
प्रतीकात्मक चित्र (फोटो: पीटीआई)  

सरकार और जाट नेताओं ने आपस में बातबीत कर आंदोलन खत्म करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन बंद करने का और दिल्ली से इतर एनसीआर के अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है.

पढ़े पूरी खबर.

0

आप की युवा इकाई के नेता सहित 5 लूट मामले में गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (आप) की युवा इकाई के एक नेता सहित छह युवकों को एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 27 वर्षीय जितेंदर, 26 वर्षीय शबाब, 24 वर्षीय नजीब, 23 वर्षीय नदीम, 22 वर्षीय नवेद और 19 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं. सभी पूर्वी दिल्ली के मौजपुर के रहने वाले हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया,

आरोपियों ने 12 मार्च को बंदूक की नोक पर व्यवसायी विपुल जैन से 25 लाख रुपये लूटे थे. जैन भी मौजपुर के ही रहने वाले हैं और लूट के समय स्थानीय लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया था. भागते हुए नदीम की बाइक फिसल गई, जिससे उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदीम ने भागने के लिए बंदूक से एक गोली भी चलाई थी, जिसकी चपेट में आकर स्थानीय निवासी नरेश कुमार घायल हो गए थे. यादव ने बताया कि नवेद और नजीब की झपटमारी के दर्जनभर मामलों में संलिप्तता पाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रांची टेस्ट: पुजारा, साहा और जडेजा के बदोलत मजबूत स्थिति में भारत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेतेश्वर पुजारा (202) और रिद्धिमान साहा (117) की जुझारू पारियों के बाद रवींद्र जडेजा की फिरकी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बना ली है.

Qबुलेट में पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें. 
(फोटो: BCCI)

चौथा दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 23 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों का मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित कर 152 रनों की अहम बढ़त ली. मेहमान टीम अभी 129 रन पीछे है.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरकार मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी समाप्त

मणिपुर में तकरीबन पांच माह से जारी यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गई. नगा काउंसिल की केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बातचीत के बाद यह ऐलान किया गया. सेनापति जिला मुख्यालय में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जारी एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है, 'यूएनसी नेताओं को बिना शर्त के रिहा किया जाएगा और आर्थिक नाकेबंदी को लेकर नगा जनजातीय नेताओं और छात्र नेताओं के खिलाफ चल रहे मामलों को खत्म किया जाएगा.'

Qबुलेट में पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें. 
(फोटो: PTI)

आपको बता दें कि मणिपुर में इबोबी सिंह सरकार ने सात नए जिले बनाने का फैसला किया था. उसके खिलाफ यूएनसी ने एक नवंबर 2016 से राज्य में आर्थिक नाकेबंदी शुरू की थी. नाकेबंदी को खत्म करने के लिए फरवरी में भी नगा काउंसिल के साथ बातचीत हुई थी लेकिन उसमें निष्कर्ष नही निकल पाया था. 139 दिनों बाद राज्य में आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गई.

यह भी पढ़ें:

मोदी के कान में क्या बोले मुलायम? ट्विटर पर लिए जा रहे हैं चटखारे

कपिल शर्मा ने की सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर से मारपीट

सुशील मोदी पर लालू यादव का तंज- सिर मुड़वा लो शायद फायदा हो जाए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×