राहुल की मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं. इस मीटिंग में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि काफी दिनों से राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. लेकिन अब भी अध्यक्ष पद पर सस्पेंस बना हुआ है.
गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती
रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है. साथ ही सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे. मतलब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर के ग्राहकों को आज से रिफिल मिलने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का पेमेंट ही करना होगा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में दाम घटने और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट में आये बदलाव के चलते एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है.
RTGS और NEFT सिस्टम के जरिए ट्रांजेक्शन आज से फ्री
आज से RTGS और NEFT सिस्टम के जरिए ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. RBI ने ये फैसला किया है. मतलब अब ग्राहकों के लिए ये ट्रांजेक्शन सस्ते हो जाएंगे. बता दें कि फिलहाल स्टेट बैंक NEFT ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये और RTGS पर 50 रुपये का चार्ज वसूलता है. रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट यानी RTGS सिस्टम का इस्तेमाल बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन में होता है. वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानी NEFT सिस्टम का इस्तेमाल दो लाख रुपए तक का ट्रांसफर करने में होता है.
ट्रंप और किम की ऐतिहासिक मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखा. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिसने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. यही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किन जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का न्योता भी दिया. इस दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तारीफ भी की. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया है
इंग्लैंड ने थामा भारत का विजय रथ
अब बात क्रिकेट के महामुकाबले वर्ल्ड कप की. सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए खेल रही मेजबान इंग्लैंड ने कल के मैच में पूरी जान लगा दी और अब तक की न हारने वाली टीम इंडिया को भी हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. ये मौका 27 साल बाद आया है जब इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में भारत पर जीत दर्ज की. आखिरी बार 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को हराया था.
जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 102 रन बनाकर अपने करियर का 25वां और इस विश्व कप में तीसरा शतक जमाया. साथ ही विराट कोहली ने भी इस मैच में वर्ल्ड कप का लगातार अपना 5वां अर्धशतक लगाया.
वहीं आज वर्ल्ड कप में दोपहर 3 बजे से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मैच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)