छह अहम समितियों में राजनाथ सिंह शामिल
दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ कैबिनेट समितियों का गठन किया है. इन सभी समितियों में गृह मंत्री अमित शाह को जगह मिली है. लेकिन गठन के वक्त राजनाथ सिंह को सिर्फ़ दो समितियों में रखा गया था. लेकिन विवाद की खबरें आने के बाद राजनाथ सिंह को चार और महत्वपूर्ण समितियों में शामिल कर लिया गया.
राजनाथ सिंह को पहले अहम मानी जाने वाली राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों की समिति में शामिल नहीं किया गया है. जबकि 2014 में राजनीतिक और आवास से जुड़ी समिति में राजनाथ सिंह को रखा गया था.
कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, पॉलिटिकल अफेयर्स, इन्वेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, एंप्लॉयमेंट एंड स्किल डिवलेपमेंट इन चार और कमेटियों में उनका नाम जोड़ दिया गया है. बता दें कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी तीन कमेटी के मेंबर हैं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 और रेल मंत्री पीयूष गोयल 5 कमेटियों में शामिल हैं. जबकि अमित शाह का नाम सभी 8 कमेटियों में था.
तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, 18 में से 12 MLA ने छोड़ी पार्टी
तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना में कांग्रेस के 18 विधायकों में से 12 ने सत्ताधारी टीआरएस में शामिल होने का फैसला लिया. इसके लिए विधानसभा स्पीकर ने भी मंजूरी दे दी है. अब इसके बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस ने सत्ताधारी टीआरएस पर धनबल से विधायकों के खरीदने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उन पर अपने विधायकों को 'खरीदने' का आरोप लगाया. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब 'लड़ाई कोर्ट में और सड़कों पर' लड़ी जाएगी.
होम और कार लोन होगा सस्ता, मनी ट्रांसफर भी अब फ्री हो सकता है
अब आपकी होम, कार लोन की EMI कम हो सकती है. रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं. दरअसल आरबीआई ने बाजार में लिक्वडिटी की कमी की वजह से रेपो रेट में कटौती का फैसला किया है.
इसी के साथ आरबीआई ने एक और फैसला लिया है जिससे मनी ट्रांसफर अब फ्री हो सकता है. रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT के जरिये किए जाने वाले फंड ट्रांसफर पर चार्ज हटा दिए हैं. आरबीआई ने बैंकों से इसका फायदा अपने ग्राहकों को भी देने को कहा है. आरबीआई ने यह कदम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए उठाया है. बैंकों को एक हफ्ते में इस बारे में निर्देश दे दिया जाएगा. यानी अगले सात या दस दिनों में RTGS और NEFT से फंड ट्रांसफर फ्री हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया
ICC वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को वेस्टइंडीज और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए नजदीकी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया. ये वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार दूसरी जीत है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.
ICC ने धोनी के स्पेशल ग्लव्स को हटाने को कहा
वर्ल्ड कप से जुड़ी एक और खबर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने धोनी को अपने दस्ताने से 'बलिदान बैज' का निशान हटाने को कहा है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान 'बलिदान बैज' के निशान वाला ग्लव्स पहना था जिसे आईसीसी के कहने के बाद अब उन्हें उतारना होगा. धोनी ने पैरा स्पेशल फोर्सेज को सम्मान देने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)