विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका
मध्यप्रदेश के अलावा बाकी के चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना के चुनावी नतीजे आ गए हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है, वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को बढ़त मिली है. हालांकि कांग्रेस को मिजोरम में तगड़ा झटका लगा है. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को दो तिहाई बहुमत मिला है और MNF की सरकार बनना तय है. तेलंगाना में TRS ने सबसे ज्यादा 88 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं कांग्रेस 19 और बीजेपी एक सीट ही जीत सकी.
मध्य प्रदेश की 230 में से 229 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. सिर्फ एक सीट के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है. यहां अभी तक कांग्रेस के हाथ 114 सीटें लगी हैं, वहीं बीजेपी को 108 सीट. हालांकि इसी बीच देर रात कांग्रेस ने MP में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
राजस्थान की बात करें तो कांग्रेस ने यहां 99 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी के सिर्फ 73 विधायक जीते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 68 सीटें जीत कर 15 साल से सरकार में बैठे रमन सिंह को झटका दिया है. बीजेपी को यहां सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत मिल सकी
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई
3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आई है, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया और कांग्रेस को अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है.
विधानसभा चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में आने के बाद राहुल गांधी ने कहा, अब ये स्पष्ट है कि 2019 में पीएम मोदी दोबारा नहीं जीत पाएंगे. मुख्य मुद्दा किसान और बेरोजगारी ही है और इसी के इर्द गिर्द चुनाव होगा. विपक्ष अब पूरी तरह एकजुट है, ये पक्का है कि 2019 में एक साथ लड़ेंगे.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी और टीआरएस को जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, कांग्रेस को उनकी जीत के लिए बधाई, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, हम जनादेश को नम्रता से स्वीकार करते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के चुनाव में दिन रात एक करके काम किया. जीत और हार जीवन के हिस्से हैं.
राहुल गांधी बोले, 2019 में नहीं जीत पाएंगे मोदी,कर्जमाफी होगी शुरू
शक्तिकांत दास आरबीआई के नए गवर्नर
उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के नाम का ऐलान हो गया है. आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास आरबीआई के नए गवर्नर का पदभार संभालेंगे. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. नोटबंदी के वक्त शक्तिकांत सरकार का बचाव करते रहे हैं, जबकि रिजर्व बैंक ने तब चुप्पी साध रखी थी. नोटबंदी पर उन्होंने सरकार के रुख का ही समर्थन किया है. दास की दलील थी कि नोटबंदी से कालाधन, नकली नोट दूर करने में मदद मिलेगी.
उर्जित पटेल के बाद शक्तिकांत दास होंगे RBI के नए गवर्नर
सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार और यौन हिंसा पीड़ितों के नाम और पहचान उजागर नहीं करने का निर्देश देते हुए मंगलवार को कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में बलात्कार पीड़ितों के साथ ‘अछूत’ जैसा व्यवहार किया जाता है.
जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को निर्देश दिया कि बलात्कार और यौन हिंसा पीड़ितों की पहचान किसी भी रूप में उजागर नहीं की जाए. इस मामले में पिछले दिनों सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा गया था कि महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में निष्पक्ष सुनवाई के लिए प्रेस की आजादी और पीड़ित के अधिकार के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकारों को रेप पीड़िताओं के लिए पुनर्वास के लिए जरूरी निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि हर जिले में रेप पीड़िताओं के लिए एक वन स्टॉप सेंटर बनना चाहिए. यहां रेप से संबंधित मुद्दों का समाधान होना चाहिए और पीड़िताओं के पुनर्वास के लिए व्यवस्था होनी चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)