ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:EVM पर कोर्ट जाएगा विपक्ष,वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान आज

सुनें आज की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

EVM पर कोर्ट जाएगा विपक्ष

पहले चरण की वोटिंग के बाद विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा एकबार फिर से गरमा दिया है. विपक्ष ने ईवीएम की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं. रविवार को बैठक के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को दोबारा सुप्रीम कोर्ट ले जाने का ऐलान किया. 21 दलों ने मांग की है कि कम से कम 50 फीसदी ईवीएम का वीवीपैट पर्ची से मिलान किया जाए. बैलेट पेपर से चुनाव कराने का भी समर्थन किया गया.

बैठक के बाद टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम ईवीएम का मुद्दा लेकर फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. नायडू का आरोप है कि आंध्र प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के दौरान 4 हजार से ज्यादा ईवीएम में खराबी आई थी.

पहले भी ये दल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ऐसी मांग उठा चुके हैं. तब कोर्ट को बताया गया था कि 50 फीसदी ईवीएम का पर्ची से मिलान किया जाता है, तो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कई घंटे की देरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- EVM पर कोर्ट जाएगा विपक्ष, BJP के इशारे पर काम कर रहा आयोग-नायडू

वीडियो शेयरिंग ऐप 'टिकटॉक पर आज सुनवाई

वीडियो शेयरिंग ऐप 'टिकटॉक' को डाउनलोड करने पर मद्रास हाईकोर्ट की रोक पर आज सुनवाई होनी है. मद्रास हाईकोर्ट ने ‘टिक टॉक’ ऐप पर बैन लगाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था, जिसके खिलाफ कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मद्रास हाईकोर्ट ने इस ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट को लेकर चल रही चिंताओं के मद्देनजर यह निर्देश दिया था.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ चीनी कंपनी बाइटडांस की याचिका पर आज सुनवाई करेगी. इस कंपनी ने कहा है कि इस ऐप को एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और मद्रास हाईकोर्ट ने एकतरफा आदेश दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक बैलंस के मामले में BSP सबसे अमीर पार्टी, पांचवें नंबर पर बीजेपी

बैंक बैलंस के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बाकी सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों से आगे है. यह जानकारी एक आधिकारिक रिकॉर्ड से सामने आई है. बीएसपी की तरफ से 25 फरवरी को चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक एनसीआर के सरकारी बैकों में मौजूद 8 खातों में इसके 669 करोड़ डिपॉजिट हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में अपना खाता भी न खोल पाई बीएसपी के पास 95.54 लाख रुपये कैश हैं. उधर, इसकी गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी इस मामले में दूसरे नंबर पर है और इसके पास अलग अलग बैंक खातों में 471 करोड़ रुपये हैं.

कांग्रेस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसके पास 196 करोड़ रुपये बैंक बैलंस है. हालांकि, यह जानकारी पिछले साल 2 नवंबर को चुनाव आयोग को दी गई जानकारी पर आधारित है.

बीजेपी इस लिस्ट में टीडीपी के बाद पांचवें स्थान पर है. बीजेपी के पास 82 करोड़ रुपये बैंक बैलंस है, जबकि टीडीपी के पास 107 करोड़ रुपये. बीजेपी का दावा है कि इसने 2017-18 में कमाए गए 1027 करोड़ में से 758 करोड़ खर्च कर दिए, जो कि किसी भी पार्टी द्वारा खर्च की गई सबसे अधिक राशि है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान आज

आईपीएल के रोमांच के बीच आज टीम इंडिया का ऐलान होने जा रहा है, जो वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के इरादे से जाएगी. इस बार का आईसीसी वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है. दो बार वनडे विश्व कप जीत चुकी टीम इंडिया की निगाहें अब तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने पर है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में उनके दो धाकड़ धुरंधरों- डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज

अब बात क्रिकेट के मेले IPL की. रविवार को खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया. अभी भी प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई का पहला स्थान बरकरार है.

वहीं कल दूसरा मैच हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया. कगिसो रबादा, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी मात दी. दिल्ली की 8 मैचों में ये पांचवीं जीत है और अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह छठे नंबर पर है.

IPL में आज शाम 8 बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- IPL में ‘तकनीक बनाम ताकत’ की लड़ाई जारी, कौन किस पर है भारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×